भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को कार्तिक महीना बहुत प्रिय है. यही वजह है कि कार्तिक मास में भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा शुभ मानी जाती है. तो आइये जानते हैं कब से शुरू हो रहा कार्तिक मास?.
जानकारी के मुताबिक, कार्तिक महीने की शुरुआत 29 अक्टूबर से हो रही है. कार्तिक महीने में तुलसी की पूजा की जाती है.
मान्यता है कि कार्तिक महीने में भगवान विष्णु और मा लक्ष्मी के साथ तुलसी की पूजा करने से धनवर्षा होती है.
अगर कोई आर्थिक परेशानी का सामना कर रहा है तो कार्तिक महीने में तुलसी की विधि विधान से पूजा करे, ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होगी.
वैसे तो तुलसी की पूजा रोजाना की जाती है, लेकिन कार्तिक महीने में इसका खास महत्व है. तुलसी पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
जानकारी के मुताबिक, कार्तिक महीने में तुलसी पर जल चढ़ाना शुभ माना जाता है. प्रतिदिन सुबह स्नान के बाद तुलसी को जल अर्पित करें.
तुलसी पर सुबह जल अर्पित करने के बाद शाम के समय देसी घी का दीपक जलाएं.
तुलसी की ऐसी पूजा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी खुश होते हैं.
दीपक जलाते समय ध्यान रहे कि तुलसी पर दीया शाम 5 से 7 बजे के बीच ही जलाएं.
इसके साथ ही तुलसी के गमले पर स्वास्तिक का चिह्न जरूर बनाएं.