बलिया की मशहूर गुड़ही जलेबी

यूपी के बलिया की मिठाइयां देशभर में पसंद की जाती है लेकिन यहां एक ऐसी मिठाई बनती है जो हमेशा डिमांड में होती है. इस मिठाई के बिना हर पर्व अधूरा सा लगता है.

Padma Shree Shubham
May 20, 2024

स्‍वाद

बलिया की मशहूर गुड़ही जलेबी जिसका नाम लेते ही इस जलेबी का स्‍वाद मुंह में घुल जाती है.

गुड़ही जलेबी

बलिया की मशहूर गुड़ही जलेबी की मांग हमेशा ज्यादा रहती है. यह गुड़ही जलेबी बलिया की पहचान बन चुकी है.

मैदा और गुड़

मशहूर गुड़ही जलेबी मैदा और गुड़ से बनाई जाती है. गुड़ में बनती है इसलिए इसे गुड़ही जलेबी कहते हैं.

मैदा भिगोना होता है

मशहूर गुड़ही जलेबी को तैयार करने में समय भी लगता है. एक दिन पहले ही पानी में मैदा भिगोना होता है फिर आंच पर गुड़ को देर तक पकाना होता है.

बेहतर स्वाद

खास गुड़ही जलेबी के लिए गुड़ की चाशनी बनाई जाती है. जो गुड़ही जलेबी को बेहतर स्वाद देता है.

लाजवाब

गुड़ही जलेबी की कीमत 140 रुपये किलो तक होती है. 200 ग्राम जलेबी एक व्यक्ति के लिए काफी होता है. इसका लाजवाब स्‍वाद किसी को भी दिवाना बना लेता है.

जिला अस्पताल रोड

गुड़ही जलेबी खाना है तो बलिया रेलवे स्टेशन से जिला अस्पताल रोड पर आएं और टाउन हॉल से थोड़ा आगे जाकर सोनू गुड़ही जलेबी की दुकान मिल जाएगी. यहां गुड़ही जलेबी के लिए भीड़ लगती है.

VIEW ALL

Read Next Story