उत्तराखंड के नैनीताल से भी सुंदर हैं सातताल, नहीं देखी होंगी एक ही जगह इतनी सारी झीलें

Pradeep Kumar Raghav
May 20, 2024

सातताल

उत्तराखंड की सातताल झील नैनीताल से 23 किमी दूर स्थित एक बहुत ही ख़ूबसूरत झील है.

कैसे जाएं सातताल

सातताल तक पहुंचने के लिए भीमताल से ही मुख्य मार्ग जाता है। भीमताल से 'सातताल' की दूरी केवल 4 कि.मी. है

सातताल का वैकल्पिक रास्ता

आजकल सातताल के लिए एक दूसरा मार्ग माहरा गांव से भी जाने लगा है, माहरा गांव से सातताल केवल 7 कि.मी. दूर है.

नौका विहार के लिए प्रसिद्ध

सातताल नौका विहार यानी वोटिंग के लिए बहुत प्रसिद्ध है, हरी-भरी पहाड़ियों से घिरे इस ताल में नौका-विहार के लिए विशेष सुविधाएं हैं.

सातताल पर सुविधाएं

सातताल को पर्यटन विभाग की ओर से प्रमुख सैलानी क्षेत्र घोषित किया गया है. यहां ताल के कोने पर बैठने के लिए शानदार व्यवस्था की गई है.

स्वर्ग जैसा नजारा

सातताल के आस-पास नाना प्रकार के फूल, लतायें लगायी गईं हैं. बैठने के अलावा सीढियों और सुन्दर- सुन्दर पुलों का निर्माण कर 'सातताल' को स्वर्ग जैसा ताल बनाया गया है.

नौकुचिया देवी का मंदिर

सौंदर्य की दृष्टि से सर्वोपरि माने जाने वाले इस ताल के पास ही नौकुचिया देवी का मंदिर भी है. मंदिर की सैर के बाद सातताल में वोटिंग के अलग ही मजा आता है.

क्यों कहते हैं सातताल

समुद्र तल से 1288 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सातताल दरअसल 7 छोटी-छोटी झीलों का समूह है, इसलिए इसे सातताल कहा जाता है.

सातताल में कौन-से ताल

सातताल- नल-दमयंती ताल, गरुड़ ताल, राम ताल, लक्ष्मण ताल, सीता ताल, पूर्ण ताल और सूखा ताल छोटी-छोटी 7 झीलों का समूह है.

DISCLAIMER

खबर में दी गई जानकारी विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई, ज्यादा जानकारी के लिए विशेषज्ञ से संपर्क करें, खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए ZEE UPUK उत्तरदायी नहीं है.

VIEW ALL

Read Next Story