ये है सांप की मौसी जो बिना नर के भी कर सकती है बच्ची पैदा ! जानिए सांप और इसमें क्या है फर्क

Zee News Desk
Sep 28, 2023

Interesting facts about reptiles

क्या आपको पता है की सांप की मौसी किसे कहा जाता है, ये बात बहुत कम लोग जानते है, लेकिन आज हम आपको ऐसे जीव के बारें में बताने वाले है जिसे सांप की मौसी कहा जाता है

ये जीव सांप की तरह दिखाई देता है लेकिन इसके पैर भी होते है, इसके बारें में कई खास बातें है

facts about skink

पुरानी कहानियों में शेर की मौसी का जिक्र किया गया है लेकिन सांप की मौसी के बारें में ज्यादा जानकारी नहीं है इस जीव के बारें में कहा गया है कि ये बिना किसी नर की सहायता के बिना ही बच्चे पैदा कर लेती है.

ये सांप की तरह दिखाई देने वाले जीव के पैर होते है , इसका अंग्रेजी में नाम स्किंक है , इसे बिभनी के नाम से भी जाना जाता है

ये जीव बहुत ही चमकीला दिखाई देता है , साथ ही इसकी स्किन बहुत ही मुलायम होती है , ये ज्यादातर छिपकली की तरह दिखाई देता है इसलिए इसे छिपकर रहना पसंद है

आपको जानकार हैरानी होगी की इस जीव की कुल 62 प्रजातियां पायी जाती है , जिसमे से 57 प्रजातियां केवल भारत में ही पायी जाती है

इसके बारें में खास बात ये है की इस जीव को प्रजनन के लिए किसी भी नर की जरुरत नहीं होती है , ये बिना किसी नर की जरुरत के बच्चे पैदा कर सकती है

ऐसा ये इसलिए कर पति है क्योकि , ये प्रजनन के बाद नर का स्पर्म जमा कर लेती है , जिसकी सहायता से ही ये एक साल तक बिना किसी नर के बच्चे पैदा कर लेती है

VIEW ALL

Read Next Story