क्या आपको पता है की सांप की मौसी किसे कहा जाता है, ये बात बहुत कम लोग जानते है, लेकिन आज हम आपको ऐसे जीव के बारें में बताने वाले है जिसे सांप की मौसी कहा जाता है
ये जीव सांप की तरह दिखाई देता है लेकिन इसके पैर भी होते है, इसके बारें में कई खास बातें है
पुरानी कहानियों में शेर की मौसी का जिक्र किया गया है लेकिन सांप की मौसी के बारें में ज्यादा जानकारी नहीं है इस जीव के बारें में कहा गया है कि ये बिना किसी नर की सहायता के बिना ही बच्चे पैदा कर लेती है.
ये सांप की तरह दिखाई देने वाले जीव के पैर होते है , इसका अंग्रेजी में नाम स्किंक है , इसे बिभनी के नाम से भी जाना जाता है
ये जीव बहुत ही चमकीला दिखाई देता है , साथ ही इसकी स्किन बहुत ही मुलायम होती है , ये ज्यादातर छिपकली की तरह दिखाई देता है इसलिए इसे छिपकर रहना पसंद है
आपको जानकार हैरानी होगी की इस जीव की कुल 62 प्रजातियां पायी जाती है , जिसमे से 57 प्रजातियां केवल भारत में ही पायी जाती है
इसके बारें में खास बात ये है की इस जीव को प्रजनन के लिए किसी भी नर की जरुरत नहीं होती है , ये बिना किसी नर की जरुरत के बच्चे पैदा कर सकती है
ऐसा ये इसलिए कर पति है क्योकि , ये प्रजनन के बाद नर का स्पर्म जमा कर लेती है , जिसकी सहायता से ही ये एक साल तक बिना किसी नर के बच्चे पैदा कर लेती है