हथेली में राजयोग है या नहीं, ऐसे करें पहचान

Raja Yoga: हथेली में राजयोग हो तो व्यक्ति कहीं भी पैदा हो वो आगे चलकर अथाह धन प्राप्त करता है.

Padma Shree Shubham
Sep 01, 2023

मंगल पर्वत पर उभार

जिन लोगों की हथेली पर राजयोग होता है वो अपना जीवन राजा के समान जीते हैं. ऐसे लोगों की हथेली पर मंगल पर्वत पर उभार होता है.

मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा

हथेली में राजयोग होने पर मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा पूरी तरह से विकसित होता है.

बलशाली, साहसी, चालाक

राज योग होने पर व्यक्ति बलशाली, साहसी, चालाक के साथ ही एक कुशल राजनीतिज्ञ हो सकता है.

उच्च पद पर ही आसन्न

हथेली पर राजयोग होने पर जिस भी क्षेत्र में ऐसे लोग होते हैं वहां उच्च पद पर ही आसन्न होते हैं.

राजयोग

हथेली में राजयोग होने पर धन वैभव की कमी व्यक्ति को कभी नहीं होती है. कम उम्र में ही बड़ी सफलता व ख्याति ऐसे लोगों को मिलती है.

28 साल की उम्र

मंगल के प्रभाव से ऐसे लोगो का भाग्योदय 28 साल की उम्र में हो जाता है.ऐसे लोग सारे सुख भोगते हैं और राजनीति में भी सफलता पाते हैं.

हथेली में मणिबंध

एक रेखा हथेली में मणिबंध से शुरू होकर शनि पर्वत पर जाए, हथेली पर सूर्य पर्वत भी उभरा हो तो यह गजलक्ष्मी योग है.

सूर्य रेखा गहरी हो

गजलक्ष्मी योग में व्यक्ति की सूर्य रेखा गहरी होती है. वहीं मस्तिष्क रेखा, स्वास्थ्य रेखा व आयु रेखा बहुत पुष्ट होती है, यह गजलक्ष्मी योग है.

गजलक्ष्मी योग

हथेली में यदि गजलक्ष्मी योग हो तो देवी लक्ष्मी कृपा बरसाती हैं. रेखा दोनों हथेली में होने पर बहुत उत्तम माना जाता है.

महाधनवान

राजयोग के साथ पैदा हुए लोग कहीं भी पैदा हो वो आगे चल कर महाधनवान बनते हैं. अपनी मेहनत और लगन से सम्मान और धन दोनों पाते हैं.

Disclaimer

ये जानकारियां सामान्य हैं इसकी पुष्टि ZEEUPUK नहीं करता है. विशेषज्ञ की सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story