Raja Yoga: हथेली में राजयोग हो तो व्यक्ति कहीं भी पैदा हो वो आगे चलकर अथाह धन प्राप्त करता है.
जिन लोगों की हथेली पर राजयोग होता है वो अपना जीवन राजा के समान जीते हैं. ऐसे लोगों की हथेली पर मंगल पर्वत पर उभार होता है.
हथेली में राजयोग होने पर मस्तिष्क रेखा और भाग्य रेखा पूरी तरह से विकसित होता है.
राज योग होने पर व्यक्ति बलशाली, साहसी, चालाक के साथ ही एक कुशल राजनीतिज्ञ हो सकता है.
हथेली पर राजयोग होने पर जिस भी क्षेत्र में ऐसे लोग होते हैं वहां उच्च पद पर ही आसन्न होते हैं.
हथेली में राजयोग होने पर धन वैभव की कमी व्यक्ति को कभी नहीं होती है. कम उम्र में ही बड़ी सफलता व ख्याति ऐसे लोगों को मिलती है.
मंगल के प्रभाव से ऐसे लोगो का भाग्योदय 28 साल की उम्र में हो जाता है.ऐसे लोग सारे सुख भोगते हैं और राजनीति में भी सफलता पाते हैं.
एक रेखा हथेली में मणिबंध से शुरू होकर शनि पर्वत पर जाए, हथेली पर सूर्य पर्वत भी उभरा हो तो यह गजलक्ष्मी योग है.
गजलक्ष्मी योग में व्यक्ति की सूर्य रेखा गहरी होती है. वहीं मस्तिष्क रेखा, स्वास्थ्य रेखा व आयु रेखा बहुत पुष्ट होती है, यह गजलक्ष्मी योग है.
हथेली में यदि गजलक्ष्मी योग हो तो देवी लक्ष्मी कृपा बरसाती हैं. रेखा दोनों हथेली में होने पर बहुत उत्तम माना जाता है.
राजयोग के साथ पैदा हुए लोग कहीं भी पैदा हो वो आगे चल कर महाधनवान बनते हैं. अपनी मेहनत और लगन से सम्मान और धन दोनों पाते हैं.
ये जानकारियां सामान्य हैं इसकी पुष्टि ZEEUPUK नहीं करता है. विशेषज्ञ की सलाह लें.