जानिए होलिका दहन मंत्र (Holika Dahan Mantra)

Padma Shree Shubham
Mar 13, 2024

परिक्रमा

'अनेन अर्चनेन होलिकाधिष्ठातृदेवता प्रीयन्तां नमम्।।' - इस मंत्र का जाप करते हुए होलिका की 3 बार परिक्रमा कर जल अर्पित करें.

गुलाल

ओम ह्रीं ह्रीं क्लिंम - इस मंत्र का जाप होलिका में गुलाल चढ़ाते हुए करें इससे शत्रु बाधा से मुक्ति मिलती है और दुश्मन दूर होते हैं. (Holi 2024)

भगवान नरसिंह

ऊं नृसिंहाय नम: - विष्णुजी के अवतार भगवान नरसिंह का स्मरण करते हुए ये मंत्र बोलें और होलिका में फल, फूल, अक्षत व नारियल चढ़ाएं, संकट टलेगा.

होलिका का भस्म

होलिका का भस्म धारण मंत्र - 'वन्दितासि सुरेन्द्रेण ब्रह्राणा शंकरेण च। अतस्त्वं पाहि नो देवि विभूतिः भूतिदा भव।।' का भी जाप कर सकते हैं.

घर के हर कोने में

अगर अगले दिन होलिका की भस्म को इस मंत्र के जाप के साथ मस्तक, सीने व नाभि में लगाएं व घर के हर कोने में छिड़कें (Holika Dahan Mantra To Remove Family Dispute).

धन लाभ

कहते हैं कि होलिका के भस्म को अगर घर थोड़ा छिड़क दें तो रोगों का नाश होता है और धन लाभ होता है. प्रेम बाधा दूर होती है. ग्रह दोष भी दूर होता है.

होलिका की पूजा

होलिका की पूजा के बाद इस मंत्र का जाप करें - अहकूटा भयत्रस्तैः कृता त्वं होलि बालिशैः।अतस्वां पूजयिष्यामि भूति-भूति प्रदायिनीम्‌ ॥

परिवार में सुख शांति

इस मंत्र के जाप से परिवार में सुख शांति बनी रहती है और परिवार के सदस्यों को लगभग हर क्षेत्र में सफलता की प्राप्ति होती है. (Holika Dahan Mantra To Remove Negativity).

भगवान की कृपा

होलिका की पूजा के साथ मंत्र- ऊँ प्रह्लादाय नमः - का जाप करें. यह मंत्र विष्णु जी के भक्त प्रह्लादजी का है. भगवान की कृपा बनी रहेगी.

VIEW ALL

Read Next Story