स्किन को दे पोषण

रोजहिप में कई तरह के विटामिन, एंटीऑक्सीडेंट्स और एसेंशियल फैटी एसिड होता है जो स्किन को अंदर से पोषण देता है. रोजहिप का तेल लगाने से चेहरे पर दाग-धब्बे खत्म हो जाते हैं और चेहरे पर निखार आता है जिससे उम्र का असर कम हो जाता है. आइए जानते हैं कि रोजहिप का तेल स्किन के लिए कितना लाभकारी है.

Zee Media Bureau
Oct 07, 2023

रोजहिप आदिम जनजातीय लोगों में सदियों से ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में काम आया है. रोजहिप को लेकर कई स्टडीज हुई हैं जिनमें इसके गुणों के बारे में बताया गया है.

रोजहिप तेल के क्या फायदे हैं

स्किन को मुलायम और कोमल रखने के लिए स्किन का हाइड्रशन होना बहुत जरूरी है. यानी स्किन में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए. रोजहिप का तेल इन सारी समस्याओं से मुक्ति दिलाता है.

रोजहिप तेल में क्या पाया जाता है

रोजहिप तेल में लीनोलिएक एसिड, लीनोलेनिक एसिड और एसेंशियल फैटी एसिड होता है जिनमें पानी धारण करने की क्षमता ज्यादा होती है. यह स्किन से पानी को निकलने नहीं देता.

एंटी-एजिंग गुण

मॉइश्चर-मॉइश्चर स्किन को नेचुरल रूप से हाइड्रेट रखता है. रोजहिप में कई तरह के एंटी-एजिंग गुण होता है जिससे यह स्किन को मॉइश्चर रखता है.

त्वचा में जमा गंदगी निकाले

गंदगी निकालता-रोजहिप नेचुरल एक्सफोलिएट है यानी यह स्किन के अंदर से गंदगी या धूल मिट्टी को निकाल देता है. इससे स्किन में जो डलनेस रहती है वह निकल जाती है और इससे चेहरा चमकने लगता है. रोजहिप में विटामिन ए भी होता है जो स्किन की कोशिकाओं को जवां रखता है.

त्वचा को बनाए मुलायम

कोलेजन के बनाने में मददगार-स्किन में सॉफ्टनेस तब ज्यादा रहता है जब स्किन के नीचे कोलेजन की मात्रा अधिक होती है. कोलेजन ही स्किन को जवां रखता है. यह स्किन के नीचे इलास्टिसिटी का काम करता है.

विटामिन ए करता है जादू

रोजहिप में विटामिन ए की मात्रा अधिक होती है. इसके अलावा यह एमएमपी-1 एंजाइम को बनने से रोकता है. यह ऐसा एंजाइम है जो कोलेजन को तोड़ता रहता है जिससे कोलेजन कमजोर होकर गलने लगता है.

सूजन कम करे

रोजहिप का तेल स्किन में इंफ्लामेशन को कम करता है. इसमें विटामिन ई और एंटीऑक्सीडेंट्स होता है जिनमें एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होता है.

VIEW ALL

Read Next Story