Sandalwood Oil Benefits

त्वचा की देखभाल और कई समस्याओं उपाय के लिए चंदन का प्रयोग हम सब करते हैं लेकिन क्या होने कभी चंदन के तेल का इस्तेमाल किया है?

Zee News Desk
Aug 01, 2023

Sandalwood Oil Benefits

चंदन के तेल का इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में होता है, आइए जानें चंदन के तेल के फायदे

एक्ने और पिंपल्स होते हैं दूर

पिंपल्स और एक्ने से हमारे चेहरे पर सूजन आ जाती है. ऐसे में आप चंदन के तेल में हल्दी पाउडर और कपूर मिला कर अब इसे पिंपल पर लगाएं इससे पिंपल्स को दूर हो जाएंगे

एक्ज़ेमा का इलाज

एक्ज़ेमा से छुटकारा पाने के लिए आपको उस हिस्से पर सिर्फ चंदन के तेल की 1-2 बूंदें डालें आपको आराम मिलेगा.

दाग-धब्बों को करता है दूर

स्किन के हिसाब से तेल लगाएं और कम से कम 12 घंटों के लिए छोड़ दें या चेहरे पर इसे लगाकर मसाज करें और कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें

घमोरियों से बचाव

अगर गर्मी के मौसम में आप भी घमोरियों के शिकार हो गए है तो त्वचा पर चंदन का तेल लगाएं इससे आपको ठंडक मिलेगी.

टैनिंग होगी दूर

शहद, नींबू के रस और दही में चंदन का तेल या फिर पाउडर मिला कर पेस्ट बनाकर लगाए इससे टैनिंग दूर हो जाएगी

त्वचा की झुर्रियां होंगी दूर

चंदन के तेल में शहद और अंडे की ज़र्दी मिलाएं इसको 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से धो लें ये त्वचा को ढीला होने से रोकेगा

VIEW ALL

Read Next Story