त्वचा की देखभाल और कई समस्याओं उपाय के लिए चंदन का प्रयोग हम सब करते हैं लेकिन क्या होने कभी चंदन के तेल का इस्तेमाल किया है?
चंदन के तेल का इस्तेमाल ब्यूटी प्रोडक्ट्स में होता है, आइए जानें चंदन के तेल के फायदे
पिंपल्स और एक्ने से हमारे चेहरे पर सूजन आ जाती है. ऐसे में आप चंदन के तेल में हल्दी पाउडर और कपूर मिला कर अब इसे पिंपल पर लगाएं इससे पिंपल्स को दूर हो जाएंगे
एक्ज़ेमा से छुटकारा पाने के लिए आपको उस हिस्से पर सिर्फ चंदन के तेल की 1-2 बूंदें डालें आपको आराम मिलेगा.
स्किन के हिसाब से तेल लगाएं और कम से कम 12 घंटों के लिए छोड़ दें या चेहरे पर इसे लगाकर मसाज करें और कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें
अगर गर्मी के मौसम में आप भी घमोरियों के शिकार हो गए है तो त्वचा पर चंदन का तेल लगाएं इससे आपको ठंडक मिलेगी.
शहद, नींबू के रस और दही में चंदन का तेल या फिर पाउडर मिला कर पेस्ट बनाकर लगाए इससे टैनिंग दूर हो जाएगी
चंदन के तेल में शहद और अंडे की ज़र्दी मिलाएं इसको 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से धो लें ये त्वचा को ढीला होने से रोकेगा