लव मैरेज के लिए सावन में करें ये अचूक उपाय Sawan Me Love Marriage Ke Upay

सावन में कुछ उपाय कर अपने प्यार को पा सकते हैं

पहला उपाय

लव मैरेज करनी है तो तालाब की स्वच्छ मिट्टी से 108 शिवलिंग बनाएं और फिर एक लौंग, इलायची पान के पत्ते पर रखकर महादेव को अर्पित करें. इसके बाद...

मंत्र का जाप

एक माला 'ऊं गौरी शंकराय नम:' और 'ऊं पार्वतीपतये नम:' का जाप करें और फिर मिट्टी के सभी शिवलिंग नदी में प्रवाहित करें. माना जाता है कि इससे मनचाहा जीवनसाथी मिलता है.

दूसरा उपाय

लव मैरिज होने में अड़चन आ रही है तो प्रदोष काल में शिव जी के साथ मां पार्वती की पूजा करें और मां पार्वती को 16 श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें. इसके बाद...

मां पार्वती को सिंदूर अर्पित करें

'ऊं श्री वर प्रदाय श्री नम:' मंत्र का जाप करें और इसी दौरान पान के पत्ते से मां पार्वती को सिंदूर अर्पित करें.

तीसरा उपाय

शादी में देरी होने पर सावन के सोमवार को शाम में शिव पार्वती की मूर्ति पर मौली को 7 बार बांधें. माना जाता है कि इससे शिवजी समान पति प्राप्त होता है.

बेलपत्र का उपाय

सावन में बेलपत्र का उपाय जान लें. देवाधिदेव महादेव और मां पार्वती की सच्चे मन से पूजा करते हुए 108 बेलपत्र अर्पित करें. इन सभी बेलपत्रों पर चंदन से श्री राम लिख लें.

विवाह का अशीर्वाद

सावन के महीने में शिवलिंग पर जलाभिषेक करने से बहुत लाभ होता है और महादेव और माता पर्वती का अशीर्वाद प्राप्त होता है.

पीले रंग के कपड़े का उपाय

लव मैरिज करने के लिए पीले रंग के कपड़े धारणकर शिवलिंग पर सच्चे मन से जल अर्पित करें.

VIEW ALL

Read Next Story