सितंबर महीने में कितने दिन बंद रहेंगे स्‍कूल-कॉलेज और बैंक, छुट्टियों की लिस्‍ट देख बना लें घूमने का प्‍लान

Amitesh Pandey
Aug 31, 2024

September Holidays 2024

सितंबर का महीना चल रहा है. सितंबर महीने में कई छुट्टियां पड़ती हैं. ऐसे में इस वीकेंड अगर कहीं घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो देख लें इस महीने कितनी छुट्टियां पड़ रही हैं.

सितंबर महीने में कितनी छुट्टी

स‍ितंबर महीने में ही गणेश चतुर्थी, हरतालिका तीज और ईद उल मिलाद जैसे त्योहार पड़ रहे हैं.

12 दिन छुट्टी

रविवार को जोड़कर 9 से 12 दिन तक स्कूल और बैंक बंद रहने वाले हैं.

ओणम

ओणम की छुट्टी 5 सितंबर को पड़ रही है. केरलवासियों के लिए यह एक प्रमुख वार्षिक उत्सव है, यह राज्य का आधिकारिक त्यौहार है.

गणेश चतुर्थी

वहीं इस महीने गणेश चतुर्थी भी पड़ रही है. गणेश चतुर्थी का अवकाश 7 सितंबर को होगा.

ईद-ए-मिलाद या मीलाद उन-नबी

ईद-ए-मिलाद या मीलाद उन-नबी पर अवकाश 16 सितंबर को होगा. इस शब्द का मूल मौलिद है जिसका अर्थ अरबी में 'जन्म' है.

पांच रविवार

इसके अलावा महीने में पांच रविवार भी पड़ेंगे, जिस पर सरकारी दफ्तर और बैंकों की छुट्टी रहती है.

पहला रविवार

सितंबर महीने में पहला रविवार 1 सितंबर को पड़ रहा है. इसके बाद दूसरा रविवार 8 सितंबर को पड़ रहा है.

पांचवां रविवार

महीने का तीसरा रविवार 15 सितंबर को पड़ रहा है. चौथा रविवार 22 सितंबर को पड़ रहा है. इसके अलावा 29 सितंबर को भी रविवार पड़ रहा है.

घूमने का प्‍लान

इस महीने अगर परिवार के साथ घूमने का प्‍लान बना रहे हैं तो इन छुट्टियों पर घूम आ सकता हैं.

VIEW ALL

Read Next Story