यूपी का सबसे बड़ा रईस कौन, कहां है आलीशान बंगला

Amitesh Pandey
Aug 31, 2024

Murli Dhar Gyanchandani

हुरुन इंडिया रिच लिस्‍ट 2024 जारी हो गई है. सूची में भारत के 334 अरबपतियों के नाम हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार 75 नाम ज्‍यादा है. ऐसे में क्‍या आप जानते हैं कि यूपी का सबसे अमीर शख्‍स कौन है.

मुरली धर ज्ञानचंदानी

हुरुन इंउिया रिच लिस्‍ट में कानपुर के अरबपति मुरली धर ज्ञानचंदानी का भी नाम है.

यूपी का मुकेश अंबानी

मुरली धर ज्ञानचंदानी को यूपी का मुकेश अंबानी भी कहा जाता है.

कुल संपत्ति

मुरली धर ज्ञानचंदानी की कुल संपत्‍त‍ि करीब 12000 करोड़ रुपये की आंकी गई है.

भाई बिमल

उनके भाई का यूपी के मालदारों की ल‍िस्‍ट में तीसरा नंबर है.

आरएसपीएल ग्रुप

मुरली धर ज्ञानचंदानी घड़ी डिटर्जेंट पाउडर बनाने वाली कंपनी आरएसपीएल ग्रुप के मालिक हैं.

नेटवर्थ

मुरली धर ज्ञानचंदानी के भाई बिमल ज्ञानचंदानी की 8000 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है.

ऑयल सोप

उनके पिता दयालदास ज्ञानचंदानी ग्लिसरीन से ऑयल सोप बनाते थे.

प्रमुख फर्म

कम लागत वाला घड़ी डिटर्जेंट उनकी प्रमुख फर्म रोहित सर्फेक्‍टेंट्स की तरफ से बनाया गया है.

दो बेटे

बिमल के बेटे कंपनी की मार्केटिंग संभालते हैं. मुरलीधर के बेटे मनोज और राहुल भी ग्रुप का हिस्सा हैं.

रेड चीफ

घड़ी डिटर्जेंट के अलावा ज्ञानचंदानी पर‍िवार मशहूर फुटव‍ियर कंपनी रेड चीफ के भी मालिक हैं.

घड़ी डिटर्जेंट

दोनों भाइयों ने 1980 के दशक में घड़ी डिटर्जेंट को बाजार में उतारा तो बाजार में और भी साबुन का दबदबा था.

विदेश में भी बिक्री

बता दें कि घड़ी ब्रांड के डिटर्जेंट की ब‍िक्री विदेशों में भी होती है.

अस्‍पताल भी

ज्ञानचंदानी फैम‍िली का कानपुर में चैर‍िटेबल हॉस्‍प‍िटल भी है.

कब की शुरुआत

1995 में मनोज ज्ञानचंदानी ने लेयान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की, जो अब रेड चीफ जूते बनाती है.

VIEW ALL

Read Next Story