हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024 जारी हो गई है. सूची में भारत के 334 अरबपतियों के नाम हैं. पिछले साल की तुलना में इस बार 75 नाम ज्यादा है. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि यूपी का सबसे अमीर शख्स कौन है.
हुरुन इंउिया रिच लिस्ट में कानपुर के अरबपति मुरली धर ज्ञानचंदानी का भी नाम है.
मुरली धर ज्ञानचंदानी को यूपी का मुकेश अंबानी भी कहा जाता है.
मुरली धर ज्ञानचंदानी की कुल संपत्ति करीब 12000 करोड़ रुपये की आंकी गई है.
उनके भाई का यूपी के मालदारों की लिस्ट में तीसरा नंबर है.
मुरली धर ज्ञानचंदानी घड़ी डिटर्जेंट पाउडर बनाने वाली कंपनी आरएसपीएल ग्रुप के मालिक हैं.
मुरली धर ज्ञानचंदानी के भाई बिमल ज्ञानचंदानी की 8000 करोड़ रुपये की नेटवर्थ है.
उनके पिता दयालदास ज्ञानचंदानी ग्लिसरीन से ऑयल सोप बनाते थे.
कम लागत वाला घड़ी डिटर्जेंट उनकी प्रमुख फर्म रोहित सर्फेक्टेंट्स की तरफ से बनाया गया है.
बिमल के बेटे कंपनी की मार्केटिंग संभालते हैं. मुरलीधर के बेटे मनोज और राहुल भी ग्रुप का हिस्सा हैं.
घड़ी डिटर्जेंट के अलावा ज्ञानचंदानी परिवार मशहूर फुटवियर कंपनी रेड चीफ के भी मालिक हैं.
दोनों भाइयों ने 1980 के दशक में घड़ी डिटर्जेंट को बाजार में उतारा तो बाजार में और भी साबुन का दबदबा था.
बता दें कि घड़ी ब्रांड के डिटर्जेंट की बिक्री विदेशों में भी होती है.
ज्ञानचंदानी फैमिली का कानपुर में चैरिटेबल हॉस्पिटल भी है.
1995 में मनोज ज्ञानचंदानी ने लेयान ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की, जो अब रेड चीफ जूते बनाती है.