भारतवर्ष में दीपावली का त्योहार 5 दिनों तक मनाया जाता है. भाई दूज के दिन दीपावली के त्योहार की समाप्ति हो जाती है.
दीपावली का त्योहार इस साल दीवाली 12 nov 2023 दिन रविवार को मनाई जा रही है. पर क्या आप जानते है कि दीवाली पर कितने दिए जलाने की परंपरा है.
वैसे तो धार्मिक मान्यताओं के अनुसार दीपावली के दिन मुख्य रूप से पॉंच दिए जलाने का प्रचलन है
इनमें से पहला दिया घर के ऊंचे स्थान पर दूसरा रसोई में तीसरा पीने का पानी रखने की जगह पर चौथा पीपल के पेड़ के तने और पांचवा दिया घर के मुख्य द्वार पर जलाना सबसे उचित माना गया है.
इन 5 दीपों के अलावा यदि आप और दिए जलाना चाह रहे हैं तो आप 7, 13, 14 या 17 की संख्या में दीपक जला सकते हैं
बहुत से लोग छोटी दिवाली के दिन 14 दीपक भी जलाते हैं. भारत के कई राज्यों में अलग-अलग मान्यताएं हैं.
कई जगह सम संख्या में दिए जलाए जाते हैं. तो बहुत सी जगह विषम संख्या में दीपक जलाना शुभ माना जाता है.
दीपावली के दिन सरसों के तेल के दिए जलाए जाते है, जो कि हर देवी देवता को समर्पित किए जाते है.
इनमें सबसे प्रमुख है यमराज का दिया. सरसों के तेल के इस दिए का पूजन करने के पश्चात सोने से पहले इसे घर के दक्षिण दिशा में रखा जाता है.