जवानी में बालों का झड़ना

जवानी में अक्सर आपने देखा होगा कि लोगों के बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं. इसके रोकने के लिए लोग तमाम तरीके के नुस्खे अपनाते हैं.

Zee News Desk
Jul 22, 2023

करी पत्ता

करी पत्ते का यूं तो लोग खानपान में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके आयुर्वेदिक गुणों को देखते हुए इन्हें हेयर केयर का हिस्सा भी मन जाता है.

एंटी-ऑक्सीडेंट्स

करी पत्ते में एंटी-ऑक्सीडेंट्स की मात्रा अच्छी होती है. इसके इस्तेमाल से स्कैल्प को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को दूर किया जा सकता है.

विटामिन बी/ Vitamin 'B'

करी पते में विटामिन बी की अच्छी मात्रा पाई जाती है. इसके इस्तेमाल से आपके बालों की जड़ मजबूत होती है और साथ ही यह बालों की रंगत बनाये रखता है.

आंवला और करी पत्ते

बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए करी पत्तों का मास्क बनाकर लगाया जा सकता है. यह आपके बालों का झड़ना भी कम करेगा

ऐसे बनाएं हेयर मास्क

आधा कप करी पत्ता, थोड़ी मेथी और एक आंवले को काट कर इसको मिक्सर में पीस लें. इस पेस्ट को अपने बालों में करीब आधे घंटे लगाकर रखें और बाद में धो लें.

करी पत्ते और नारियल का तेल

नारियाल के तेल में करी पत्ता मिलाकर लगा लें. यह तेल आपके बालों के लिए मानों टॉनिक का काम काम करता है. बालों की ग्रोथ बढ़ाने में काफी लाभदायक साबित होता है.

ऐसे बनाएं तेल

तेल बनाने के लिए एक कटोरी में नारियल का तेल लें और इसमें करी पत्ते डालकर पकाएं. जब करी पत्तों का रंग काला हो जाए तो तेल को आंच से हटाकर छानें और शीशी में भर लें.

करी पत्ते और दही

जो लोग डैंड्रफ से परेशान हैं. उनकों दही के साथ करी पत्ते को मिलाकर जरुर लगाना चाहियें. इस पेस्ट को मिलाकर लगाने से डैंड्रफ से निजात पा सकते हैं.

ऐसे बनाएं हेयर पैक

हेयर पैक बनाने के लिए थोडा करी पत्ता पीस लें. इसके बाद इसमें दो चम्मच दही मिला लें. अब हेयर मास्क को अपने बालों पर करीब 30 मिनट लगा लें और बाद में शैंपू से धो लें.

डिस्क्लेमर

दी गईं जानकारियां सामान्य है, किसी भी उपाय को अपनी जिम्मेदारी पर अपनाएं. किसी भी कंक्लूजम पर पहुंचने से पहले अपने एक्सपर्ट या अपने डॉक्टर से सलाह लें.

VIEW ALL

Read Next Story