यूपी के इस गांव में आज भी रामराज्‍य, 36 वर्षों में एक भी एफआईआर नहीं हुई

Amitesh Pandey
May 20, 2024

UP Niyamatpur Village

आजकल लोगों को तुरंत गुस्‍सा आ जाता है. छोटी-छोटी बातों पर बेवजह लड़ने लगते हैं. कई बार ये लड़ाई थाने और कचहरी तक पहुंच जाती है. हालांकि, यूपी में एक ऐसा गांव है जहां पिछले 36 वर्षों में आज तक लड़ाई नहीं हुई. आपसी सूझबूझ से सब ठीक चल रहा है. यही वजह है कि इस थाने में कोई एफआईआर भी नहीं दर्ज की गई.

इस गांव में रामराज्‍य

यूपी के शाहजहांपुर के भावलखेड़ा में नियामपुर नाम का एक गांव है. कहा जाता है कि यूपी के इस गांव में राम राज्‍य स्‍थापित हो गया है.

36 वर्षों से काई विवाद नहीं

यहां पिछले 36 वर्षों से एक ही परिवार से ग्राम प्रधान चुनकर आ रहा है.

पहली बार बने प्रधान

साल 1988 में वीरेंद्र पाल सिंह यादव पहली बार निर्विरोध ग्राम प्रधान चुने गए.

एक ही परिवार से ग्राम प्रधान

तब से आज तक उनके परिवार से ही ग्राम प्रधान बनता चला आ रहा है.

पंच लेते हैं फैसला

कहा जाता है कि इस गांव में अगर कोई भी आपसी विवाद होता है तो गांव के पंचों द्वारा सुलझा लिया जाता है.

माफी

गलती करने पर दोनों पक्षों को बुलाकर एक-दूसरे से माफी मंगवाकर विवाद खत्‍म कर दिया जाता है.

परिवार से ये प्रधान

वीरेंद्र पाल सिंह यादव के अलावा इस गांव से दो बार उनकी पत्‍नी और तीन बार उनकी पुत्र वधू प्रधान बन चुकी हैं.

आबादी

नियामतपुर, बिजलीखेड़ा और नगरिया बहाव गांव में कुल आबादी करीब 2 हजार के आसपास है.

लड़ाई नहीं

इस गांव में लोग आपसी मेल-जोल और सद्भाव के साथ रहते हैं.

थाने नहीं जाते

अगर कोई विवाद हो भी जाता है तो उसे थाने और कचहरी नहीं ले जाया जाता.

कोई FIR नहीं

यही वजह है कि इस गांव से आज तक किसी ने भी कोई एफआईआर नहीं दर्ज कराई.

डिस्क्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story