चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. पिछले वर्षों की तुलना में इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी चारधाम की यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं तो हेलीकॉप्टर एक बेहतर विकल्प हो सकता है. तो आइये जानते हैं हेलीकॉप्टर का किराया कितना है?.
हेलीकॉप्टर से यात्रा पर जाने के लिए सबसे पहले आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से चारधाम यात्रा के लिए टिकट बुक करना होगा.
आईआरसीटी पर बुकिंग के लिए heliyatra.irctc.co.in पर जाना होगा.
हेलीकॉप्टर सेवा 10 मई से 20 जून और 15 सितंबर से 31 अक्टूबर तक उपलब्ध है.
हेलीकॉप्टर सेवा के लिए ऑनलाइन बुकिंग करते समय उत्तराखंड सरकार के पोर्टल चार धाम यात्रा के लिए पंजीकरण अनिवार्य है.
यदि पहले से रजिस्टर्ड नहीं हैं, तो https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर जाकर चार धाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लें.
इसके बाद हेलीकॉप्टर सेवा बुकिंग के लिए IRCTC अकाउंट पर ईमेल और मोबाइल नंबर वेरिफाई कराना होगा.
इसके बाद आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर ही आपकी यूजर आईडी होगी. अपना पासवर्ड सेट करें और फिर लॉग इन करें.
यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या ग्रुप आईडी डालकर सीटों की उपलब्धता चेक कर लें.
अपनी पसंद की डेट और टाइमिंग का स्लॉट चुनें. इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट करके अपनी बुकिंग कंफर्म करें.
नागरिक उड्डयन विभाग गौचर से बदरीनाथ तक के लिए 3,970 शुल्क लगेगा.
वहीं, हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के दर्शन करना चाहते हैं, तो फाटा से 5500 और गुप्तकाशी से केदारनाथ तक 7740 रूपये देना होगा.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.