शाहरुख फिल्म जगत का बड़ा नाम है. अब एक्टर स्वयं अपने सारी चीज़े को मैनेज नही सकते, इसलिए वह एक मैनेजर रखते है जो इनके पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक को मैनेज करते है.

शाहरुख की मैनेज पूजा ददलानी साए की तरह उनके साथ पूरे दिन रहते है.पूजा पिछले 10 सालों से उनके साथ काम कर रही है.

शाहरुख के वजह से करोड़ों की मालकिन हैं पूजा.

शाहरुख से साल का 8-9 करोड़ रुपये चार्ज करती है पूजा ददलानी.

खान परिवार के बहुत नजदीक है पूजा हर फैमिली फंक्शन में साथ नजर आती है.

शाहरुख के अलावा गौरी से भी पूजा के ताल्लुकात बहुत अच्छे है, कभी - कभार साथ नजर आती है.

गौरी खान के अलावा आर्यन, अबराम और सुहाना के साथ भी है पूजा का स्ट्रॉन्ग बॉन्ड.

VIEW ALL

Read Next Story