श्रीराम और श्रीकृष्ण में अंतर

Padma Shree Shubham
Jun 02, 2024

मूल अंतर

जया किशोरी ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाली थी जिसमें वो बता रही हैं कि श्री कृष्ण और श्रीराम में क्या मूल अंतर है.

मर्यादा

जया किशोरी कहती हैं कि 'श्रीराम सिखाते हैं कि मर्यादा में किस तरह रहते हैं और श्रीकृष्ण सिखाते हैं कि मर्यादा में रखते कैसे हैं.

मीडिया पर पोस्ट

कथा वाचिका जया किशोरी ने इस वीडियो में ही एक जीवन जीने का एक मंत्र भी देती हैं, वो अपने अकाउंट से सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती हैं.

वादे कम

जया कहती हैं कि एक शख्स को कम सोचना चाहिए. शुरुआत जल्दी करनी चाहिए. वादे कम करें. जल्दी साबित करें.

बताना कम और दिखाना जल्दी चाहिए

जया किशोरी कहती हैं कि बताना कम और दिखाना जल्दी चाहिए.

पूरा जीवन

जया किशोरी ने ये भी मंत्र दिया कि बोलने में समय नहीं लगता है पर बोले शब्दों को निभाने में पूरा जीवन लग जाता है.

बहुत पसंद

जया किशोरी के लाखों में फैन है और सोशल मीडिया पर लोग उन्हों बहुत पसंद करते हैं.

भगवान की मर्जी

जया किशोरी अपने एक पोस्ट में लिखती हैं कि जीत या हार में भगवान की मर्जी नहीं होती, हमेशा सीखते रहने में उनकी मर्जी होती है.

डिसक्लेमर

यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story