जया किशोरी ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाली थी जिसमें वो बता रही हैं कि श्री कृष्ण और श्रीराम में क्या मूल अंतर है.
जया किशोरी कहती हैं कि 'श्रीराम सिखाते हैं कि मर्यादा में किस तरह रहते हैं और श्रीकृष्ण सिखाते हैं कि मर्यादा में रखते कैसे हैं.
कथा वाचिका जया किशोरी ने इस वीडियो में ही एक जीवन जीने का एक मंत्र भी देती हैं, वो अपने अकाउंट से सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती हैं.
जया कहती हैं कि एक शख्स को कम सोचना चाहिए. शुरुआत जल्दी करनी चाहिए. वादे कम करें. जल्दी साबित करें.
जया किशोरी कहती हैं कि बताना कम और दिखाना जल्दी चाहिए.
जया किशोरी ने ये भी मंत्र दिया कि बोलने में समय नहीं लगता है पर बोले शब्दों को निभाने में पूरा जीवन लग जाता है.
जया किशोरी के लाखों में फैन है और सोशल मीडिया पर लोग उन्हों बहुत पसंद करते हैं.
जया किशोरी अपने एक पोस्ट में लिखती हैं कि जीत या हार में भगवान की मर्जी नहीं होती, हमेशा सीखते रहने में उनकी मर्जी होती है.
यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें. zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.