शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए आने वाला जून का महीना बेहद खास है क्योंकि इसमें शनिदेव से जुड़े दो अहम दिन आ रहे हैं.
अगर आप पर शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही है या फिर कुंडली में शनि की स्थिति ठीक नहीं है तो आपको शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय करने चाहिये.
जून में शनिदेव से जुड़ी पहली तारीख 6 जून है. इस दिन ज्येष्ठ अमावस्या है और इसे शनि जयंती के रूप में मनाते हैं. साढ़ेसाती के उपाय के लिए यह दिन बेहद शुभ होता है.
जून में शनिदेव से जुड़ी अगली तारीख 29 जून है. इस दिन शनि वक्री होकर नवंबर तक वक्री ही रहेंगे. शनि का वक्री होना कई राशियों के लिए मुश्किलें लाता है.
वक्री शनि के दौरान मकर, कुंभ और वृश्चिक राशि वालों को शनि को तेल अर्पित करना, तेल का दीपक जलाना और गरीबों की मदद करने जैसे उपाय करने चाहिए.
शनिदेव की कृपा पाने के लिए हर शनिवार हनुमान जी के सामने सरसों के तेल का दीपक जलाकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए और सरसों के तेल का दान करें.
शनिवार को पीपल को जल चढ़ाएं और परिक्रमा करें. ध्यान रहे कि शनिदेव को तेल चढ़ाते हुए तेल इधर-उधर नहीं गिरना चाहिए.
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को काले तिल का दान करें, हर शनिवार शमी के पेड़ की पूजा करें और शनिदेव के सामने तेल का दीपक जलाएं.
यह खबर सिर्फ धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित है. इसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. Zee UPUK किसी भी तरह की मान्यता और धारणा की पुष्टि नहीं करता है.