ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी के डिजाइन, निर्माण, वित्त और संचालन का अधिकार बोनी कपूर की कंपनी के पास होगा. पहले चरण के निर्माण कार्य 3 साल में पूरे होंगे.
यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) और बोनी कपूर की कंपनी के बीच अगले महीने अहम समझौता होगा.
YEIDA से कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर के बाद 6 महीने में बोनी कपूर की कंपनी को काम शुरू करना होगा.
ये एग्रीमेंट होते ही यमुना एक्सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी कंपनी को 230 एकड़ जमीन का कब्जा दे देगी.
सेक्टर 21 में बनने वाली फिल्म सिटी के निर्माण का टेंडर बोनी कपूर के कंसोर्टियम, बेब्यू प्रोज्क्ट्स एलएलपी ने ज्यादा बोली लगाई है.
बोनी कपूर की कंपनी ने अभिनेता अक्षय कुमार और केसी बोकाडिया की कंपनी को पछाड़कर प्रबल दावेदार बनी.
गुरुवार को बोनी कपूर ने यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी के साथ बैठक कर बताया था कि प्रोजेक्ट के निष्पादन के लिए वे एक स्पेशल पर्पज व्हिकल (SPV) का गठन करेंगे.
YEIDA की माने तो बोनी कपूर ने कहा है कि वे प्रक्रिया पूरी कर लेंगे और जून के मध्य तक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर करने की स्थिति में होंगे.
रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म सिटी में एक सिनेमा म्यूजियम, एक फिल्म यूनिवर्सिटी और एक हैलीपैड भी होगा. ये नए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 6 किमी. की दूरी पर बनेगा.