फिल्म सिटी पर गुड न्यूज, बोनी कपूर जून में ग्रेटर नोएडा आकर करेंगे बड़ा ऐलान

Pooja Singh
May 26, 2024

नोएडा फिल्‍म सिटी

ग्रेटर नोएडा फिल्‍म सिटी के डिजाइन, निर्माण, वित्त और संचालन का अधिकार बोनी कपूर की कंपनी के पास होगा. पहले चरण के निर्माण कार्य 3 साल में पूरे होंगे.

YEIDA से समझौता

यमुना एक्‍सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) और बोनी कपूर की कंपनी के बीच अगले महीने अहम समझौता होगा.

6 महीने में काम शुरू

YEIDA से कंसेशन एग्रीमेंट पर हस्‍ताक्षर के बाद 6 महीने में बोनी कपूर की कंपनी को काम शुरू करना होगा.

230 एकड़ जमीन

ये एग्रीमेंट होते ही यमुना एक्‍सप्रेसवे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी कंपनी को 230 एकड़ जमीन का कब्‍जा दे देगी.

निर्माण का टेंडर

सेक्‍टर 21 में बनने वाली फिल्‍म सिटी के निर्माण का टेंडर बोनी कपूर के कंसोर्टियम, बेब्‍यू प्रोज्‍क्‍ट्स एलएलपी ने ज्यादा बोली लगाई है.

अक्षय कुमार को पछाड़ा

बोनी कपूर की कंपनी ने अभिनेता अक्षय कुमार और केसी बोकाडिया की कंपनी को पछाड़कर प्रबल दावेदार बनी.

SPV का गठन

गुरुवार को बोनी कपूर ने यमुना एक्‍सप्रेसवे अथॉरिटी के साथ बैठक कर बताया था कि प्रोजेक्‍ट के निष्‍पादन के लिए वे एक स्‍पेशल पर्पज व्हिकल (SPV) का गठन करेंगे.

समझौते पर हस्ताक्षर

YEIDA की माने तो बोनी कपूर ने कहा है कि वे प्रक्रिया पूरी कर लेंगे और जून के मध्य तक रियायत समझौते पर हस्ताक्षर करने की स्थिति में होंगे.

फिल्म सिटी की लोकेशन

रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म सिटी में एक सिनेमा म्यूजियम, एक फिल्म यूनिवर्सिटी और एक हैलीपैड भी होगा. ये नए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 6 किमी. की दूरी पर बनेगा.

VIEW ALL

Read Next Story