दुनिया में भारतीयों का डंका बज रहा है. भारतीय मूल के निकेश अरोड़ा ने नया कीर्तिमान रच दिया है. दरअसल, यूपी गाजियाबाद के रहने वाले निकेश अरोड़ा दुनिया के सबसे नए और 2024 के पहले बिलेनियर बन गए हैं. वेतन के माने में निकेश अरोड़ा ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग को भी पीछे छोड़ दिया है.
निकेश अरोड़ा का जन्म यूपी के गाजियाबाद में 9 फरवरी 1968 को हुआ था. उनकी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली के एक एयरफोर्स स्कूल में हुई.
इसके बाद उन्होंने आईआईटी बीएचयू (IIT BHU) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक किया.
इसके बाद वह अमेरिका चले गए और यहां की नार्थईस्टर्न यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की. उन्होंने बोस्टन कॉलेज से फाइनेंस में एमएस भी किया.
निकेश अरोड़ा ने 1992 में फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट से अपने करियर शुरुआत की. यहां वह टेक्ननोलॉजी मैनेजमेंट और फाइनेंस से जुड़े पद पर काम किया.
एक साक्षात्कार में निकेश अरोड़ा ने बताया कि शुरुआत में उन्हें खर्चे निकालने के लिए बर्गर तक बेचना पड़ा. साथ सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी भी की.
इसके बाद साल 2004 में वह टेक दिग्गज गूगल से जुड़ गए. 2012 में उन्हें गूगल से सालाना 5.1 अरब डॉलर सैलरी मिल रही थी.
कहा जाता है कि निकेश अरोड़ा ने ही गूगल को नेटफ्लिक्स खरीदने का सुझाव दिया था, हालांकि उनके इस सुझाव को कंपनी ने ठुकरा दिया था.
गूगल को छोड़ने के बाद वह सॉफ्ट बैंक के अध्यक्ष बने. इसके बाद 2018 में वह पॉलो ऑल्टो नेटवर्क से जुड़ गए.
पॉलो ऑल्टो नेटवर्क में काम करने के दौरान वह कंपनी के चेयरमैन और सीईओ बन गए.
इसके बाद निकेश अरोड़ा को 12.5 करोड़ डॉलर के शेयर दिए गए थे. पांच साल में कंपनी के शेयर कई गुना बढ़ गए.
वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, 2023 में निकेश अरोड़ा को 151.43 मिलियन डॉलर का कंपनसेशन मिला है.
अमेरिका में सैलरी के मामले में निकेश अरोड़ा ने गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और मार्क मुकरबर्ग जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.