इन उपायों से शनि की महादशा होगी समाप्त

Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज के दिन करें ये अचूक उपाय

Padma Shree Shubham
Aug 18, 2023

व्रत का संकल्प करें

इस साल हरियाली तीज की तिथि 19 अगस्त को पड़ रही है, महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु और सुख-समृद्धि के लिए पूजा और व्रत का संकल्प करती हैं.

समस्याओं को दूर करें

जिन पुरुष की जन्म कुंडली में शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या महादशा संबंधी दिक्कत हो उनकी पत्नी हरियाली तीज पर कुछ उपाय कर इस समस्याओं को दूर सकती हैं.

चौमुखी दिया जलाएं

शनि का प्रभाव कम करने के लिए हरियाली तीज पर शाम में पीपल वृक्ष के नीचे महिलाएं सरसों तेल का चौमुखी दिया जलाएं.

काला तिल का उपाय

महिलाएं हरियाली तीज के दिन भगवान शंकर पर काला तिल अर्पित कर उनका अभिषेक करें. इससे शनि की साढ़ेसाती या महादशा का असर कम होता जाता है.

प्रभाव कम होगा

महिलाएं हरियाली तीज के दिन काली गाय या काले कुत्ते को रोटी खिलाएं, रोटी में सरसो तेल जरूर लगा दें. शनि से जुड़े प्रभाव कम होंगे.

महादशा का असर कम होगा

तीज की पूजा कर लें और फिर गरीबों में चावल, आटा, तेल आदि दान करें इससे शनि की साढ़ेसाती या महादशा का असर कम होता जाता है.

शनिदेव होंगे प्रसन्न

हरियाली तीज के दिन सुबह स्नान आदि कर गाय को हरी घास खिलाएं, शनिदेव प्रसन्न होंगे.

पूरे मन से पूजा

हरियाली तीज के दिन महादेव और माता पार्वती की पूरे मन से पूजा करें और शिवलिंग पर दूर्वा, गंगाजल, दूध आदि अर्पित करें.

पति की लंबी आयु

पति की लंबी आयु के लिए माता पार्वती को सुहाग की सामग्री अर्पित करें. चूड़ी, बिंदी, मेहंदी, महावर, बिछिया जैसी सामग्री आदि चढ़ाएं

VIEW ALL

Read Next Story