Hariyali Teej 2023: हरियाली तीज के दिन करें ये अचूक उपाय
इस साल हरियाली तीज की तिथि 19 अगस्त को पड़ रही है, महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु और सुख-समृद्धि के लिए पूजा और व्रत का संकल्प करती हैं.
जिन पुरुष की जन्म कुंडली में शनि की साढ़ेसाती, ढैय्या या महादशा संबंधी दिक्कत हो उनकी पत्नी हरियाली तीज पर कुछ उपाय कर इस समस्याओं को दूर सकती हैं.
शनि का प्रभाव कम करने के लिए हरियाली तीज पर शाम में पीपल वृक्ष के नीचे महिलाएं सरसों तेल का चौमुखी दिया जलाएं.
महिलाएं हरियाली तीज के दिन भगवान शंकर पर काला तिल अर्पित कर उनका अभिषेक करें. इससे शनि की साढ़ेसाती या महादशा का असर कम होता जाता है.
महिलाएं हरियाली तीज के दिन काली गाय या काले कुत्ते को रोटी खिलाएं, रोटी में सरसो तेल जरूर लगा दें. शनि से जुड़े प्रभाव कम होंगे.
तीज की पूजा कर लें और फिर गरीबों में चावल, आटा, तेल आदि दान करें इससे शनि की साढ़ेसाती या महादशा का असर कम होता जाता है.
हरियाली तीज के दिन सुबह स्नान आदि कर गाय को हरी घास खिलाएं, शनिदेव प्रसन्न होंगे.
हरियाली तीज के दिन महादेव और माता पार्वती की पूरे मन से पूजा करें और शिवलिंग पर दूर्वा, गंगाजल, दूध आदि अर्पित करें.
पति की लंबी आयु के लिए माता पार्वती को सुहाग की सामग्री अर्पित करें. चूड़ी, बिंदी, मेहंदी, महावर, बिछिया जैसी सामग्री आदि चढ़ाएं