नवरात्रि के पहले दिन माता शैलपुत्री की पूजा होती है. इस दिन आप माता रानी को कलाकंद का भोग लगा सकती हैं. गाय के दूध से बनीं मिठाई माता रानी को काफी पसंद है.
नवरात्रि के दूसरे दिन आप माता ब्रह्मचारिणी को चीनी से बने पंचामृत का भोग लगाकर उसे प्रसाद के तौर पर बांट सकते हैं.
माता चंद्रघंटा की पूजा में आप दूध से बनी बर्फी का भोग लगाकर प्रसाद में बांटना भी सही विकल्प है
माता कुष्मांडा को भोग लगाने के लिए आप घर में मालपुआ बनाएं और माता रानी को परोसे
केले की फलाहारी चाट बनाकर मां स्कंदमाता प्रसाद अर्पण करें, आप केले का भोग भी लगा सकते है
मां कात्यायनी को पान का भोग लगाना बेहद शुभ होता है. आप घर पर पान की खीर बनाकर इसका भोग मां कात्यायनी को लगा सकती हैं.
नवरात्रि के सातवें दिन माता कालरात्रि अगर गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएंगी तो इससे मां जरूर प्रसन्न होंगी
नवरात्रि की आठवें दिन माता महागौरी आप नारियल की बर्फी का भोग लगाना चाहिए
महानवमी के सूजी का हलवा, पूरी और काले चने का भोग लगाना सबसे शुभ होता है. माता सिद्धिदात्री अर्पण करना चाहिए