World Cup 2023 Trophy: वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को कब्जाने के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी. लेकिन क्या आपको पता है कि वर्ल्ड कप ट्रॉफी की कीमत कितनी है?.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्ड और सिल्वर कलर में दिख रही इस ट्रॉफी को बहुत सिंपल डिजाइन किया गया है.
वर्ल्ड कप की ट्रॉफी चांदी और सोने से बनी होती है. ट्रॉफी के बीच में बनी गेंद भी सोने की होती है.
वहीं, ट्रॉफी में बने तीन स्तंभ चांदी के होते हैं. ट्रॉफी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
खास बात यह है कि इस बार की ट्रॉफी अब तक प्रदान की गई सबसे महंगी ट्रॉफियों में से एक है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस ट्रॉफी की कीमत करीब 30,000 डॉलर यानी 24,76,650 रुपये है.
बता दें कि इस बार भारत वर्ल्ड कप की पूर्ण मेजबानी कर रहा है. इससे पहले 2011 में भारत ने मेजबानी की थी.
वर्ल्ड कप के लिए दो ट्रॉफी होती है. मुख्य ट्रॉफी और एक दूसरी ट्रॉफी, जिसे विजेता अपने साथ ले जाते हैं.
ट्रॉफी में सभी विजेता टीमों के नाम भी लिखे होते हैं.