इस नवरात्रि एक दुर्लभ योग बनाने जा रहा है जिससे माँ लक्ष्मी की कृपा बरस सकती है
शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो गई है इस नवरात्री बुधादित्य योग, शश योग और भद्र नामक राजयोग बनाने जा रहे है
वास्तु शास्त्र के अनुसार ये योग 30 साल बाद बनने जा रहा है, इस योग पर कुछ उपाय करने से आप पर माँ लक्ष्मी की कृपा बरस सकती है.
इस राशि के जातकों के लिए ये नवरात्रि काफी शुभ है, मेष राशि वालो के लिए सलाह है की माता रानी को लाल फल अर्पण करें इससे इस राशि वालो को माकन और धन लाभ होने का संकेत है.
इस राशि के जातकों के लिए ये पूरा महीना शुभ होने वाला है, इस महीने रुका हुआ धन मिलने की संभावना है.
इस राशि वालो के लिए ये महीना वरदान से कम नहीं है, इस नवरात्रि आपको कोई ख़ुशख़बरी मिल सकती है साथ ही नौकरी में तरक्की के पुरे योग है.
इस राशि के लिए सफलता के योग बनने वाले है, अगर आपने नो दिनों के व्रत रखे है तो आपकी सभी इच्छा पूरी हने के संकेत हैं.