सेहत और भगवान दोनों इस नवरात्रि डाइट प्लान से होंगे खुश, पेट और वेट होगा कम

Sandeep Bhardwaj
Oct 15, 2023

शारदीय नवरात्रि

पूरे देश में नवरात्रि का पर्व बड़े धूम- धाम से मनाया जा रहा है. नौं दिनों तक चलने वाले इस त्यौहार में देवी मां के अलग- अलग स्वरुपों की पूजा की जाती है.

उपवास करते हैं लोग

ऐसे में लोग देवी मां को खुश करने के लिए 9 दिनों तक उपवास करते हैं. व्रत देवताओं को खुश करने के लिए और मन की शांति के लिए किया जाता है.

भगवान और सेहत दोनों खुश

ऐसे में यह सबसे अच्छा समय है जब देवी मां को खुश भी कर सकते हैं और अपना वजन भी कम कर सकते हैं.

शरीर होगा डिटॉक्स

शरीर को डिटॉक्स करने का यह सबसे उत्तम समय है. यहां हम आपको बता रहे हैं नवरात्रि का डाइट प्लान. इससे आपका वेट और पेट दोनों कम हो जाएगा.

नाश्ता क्या करें?

नट्स के साथ दलिया ले सकते हैं. स्किम्ड मिल्क और दूध भी लेना ठीक रहेगा. फल और भिगोए हुए बादाम एनर्जी देंगे.

लंच में क्या खाएं?

सब्जी के साथ कुट्टू की चपाती बना लें. रायता और सलाद पेट को हल्का रखेंगे.

लंच में क्या खाएं?

सब्जी और दही के साथ बेक्ड साबूदाना टिक्की बेस्ट हो सकता है.

इवनिंग में क्या लें?

एक कप गर्म ग्रीन टी पी सकते हैं.

डिनर में क्या लें?

फल और दूध ले सकते हैं. सब्जी के साथ कद्दू और लौकी का सूप भी अच्छा रहेगा.

डिस्क्लेमर

यह जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्त्रोतों से ली गई है. Zee UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story