हिंदु धर्म में कनेर के पौधे को वास्तु शास्त्र के अनुसार बहुत ही शुभ पौधा माना जाता है, यह तीन रंगो में पाया जाता है.
नवरात्रि के पावन पर्व पर आप मां दुर्गा को कनेर का फूल चढ़ाकर प्रसंन्न कर सकते है.
सफेद कनेर के फूल को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है, इसलिए देवी लक्ष्मी की आराधना में सफेद कनेर के फूल का उपयोग करना चाहिए
पीले रंग का कनेर का फूल भगवान विष्णु को सबसे अधिक प्रिय होते है. हमेशा भगवान विष्णु की पूजा में पीले कनेर का उपयोग करें
कनेर का पौधा सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करके शुभ कार्य के प्रति प्रेरित करता है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कनेर का पौधा लाभकारी माना गया है
जिस तरह कनेर का पेड़ पूरे साल फूलों से भरा रहता है उसी प्रकार इसे घर में लगाने से पूरे साल घर में धन का आगमन रहता है
कनेर के पीले फूलों से भगवान श्रीहरि की पूजा करने पर पारिवारिक खुशहाली आती है, धन संपत्ति बढ़ती है और मांगलिक काम में रुकावटें नहीं आती है
कनेर की पत्तियां, फूल और छाल के कई औषधीय गुण होते हैं, इसके उपयोग घाव भरने में भी किया जाता है.
घर के गार्डन की सुंदरता बढ़ाने के लिए भी कनेर के पौधे का उपयोग किया जाता है
कनेर के पीले फूलों को भगवान विष्णु को समर्पित करने से धन संपत्ति बढ़ती है और मांगलिक काम में रुकावटें नहीं आती