नवरात्रि में हर दिन पहनें अलग - अलग रंग की साड़ी, धन की वर्षा कर देंगी आदिशक्ति

Zee News Desk
Oct 11, 2023

Shardiya navratri 2023

शारदीय नवरात्रि जल्दी ही शुरु होने वाले है, इन दिनों में माता रानी से मांगी गई कोई भी मनोकामना पूरी हो जाती है.

Shardiya Navratri colors

नवरात्रि को लेकर भी कई नियम होते है, जैसे माता रानी कोई कई रंग पसंद होते है ऐसे में इन रंगों को पहनने से आदिशक्ति की असीम कृपा प्राप्त होती है

माता रानी के पसंदीदा रंगो को पहनने से भाग्य चमकने लगता है, साथ ही इससे माता रानी खुश होती हैं.

चलिए जानते है माता रानी के कौन से रंगों का प्रयोग करके हम अपने जीवन में विकास और ऊर्जा का संचार का सकते हैं.

नवरात्रि का पहला दिन माँ शैलपुत्री का होता है, इस दिन पीले रंगो के कपडे पहननें से भाग्य में उन्नाति आती है साथ ही मंगलकारी फल मिलते हैं.

नवरात्रि के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी और तीसरे दिन माँ चंद्रघंटा का दिन होता है, इन दिनों में हरे और भूरे रंग के कपडे या साड़ी पहनने से विशेष लाभ मिलता है.

नवरात्रि के चौथे दिन माता कुष्मांडा की आराधना के लिए नारंगी और पांचवे दिन सफ़ेद रंगों का उपयोग करना चाहिए.

नवरात्रि का सातवां दिन माँ कालरात्रि का होता है इस दिन गुलाबी वस्त्र को धारण करने चाहिए, वहीं आठवा दिन माँ महागौरी का होता है इस दिन गुलाबी वस्त्र को पहनें.

नवरात्रि के नौवे दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है, इस दिन बैंगनी रंग के वस्त्र को धारण करके माता रानी की पूजा करें.

VIEW ALL

Read Next Story