रावण के दस में से एक सिर गधे का, यूपी के इस शहर में 550 साल पुरानी रामलीला

Rahul Mishra
Oct 04, 2024

अनोखी रामलीला

उत्तर प्रदेश में छोटी काशी के नाम से फेमस फतेहपुर जिले के एक कस्बे में होती है अनोखी रामलीला.

118 शिव मंदिर और कुएं

इसी छोटी काशी में भगवान शिव के 118 अद्भुत मंदिर और कुएं भी देखने को मिलते हैं.

कब होती है शुरू

रामलीला से पहले यहां मेला लगता है. जोकि हरितालिका तीज से शुरू हो जाता है.

कैसे होती है पूजा

यहां पर गांव के सभी लोग गांव के बाहर स्थित नरहिया झील से मिट्टी और कुश निकाल कर लाते हैं. इसी से गणेश की प्रतिमा बनाकर उसकी पूजा करने के बाद रामलीला शुरू होती है.

रावण की पूजा

यहां पर भगवान श्रीराम से पहले रावण की पूजा की जाती है. यह परंपरा यहां सालों से चली आ रही है.

रावण का सिर गधे का

यूपी के खजुहा कस्बे में होने वाली रामलीला में रावण का एक सिर गधे का होता है.

रावण की तेरहवीं

रामलीला की एक और खास बात यह है कि यहां पर रावण को जलाया नहीं जाता है. बल्कि यहां पर रावण की तेरहवीं कराई जाती है. हालांकि इसके पीछे का कारण किसी को भी नहीं पता है.

लक्ष्मण का किरदार

इस रामलीला में जल्दी से कोई लक्ष्मण का किरदार निभाने के लिए तैयार नहीं होता है. क्योंकि यहां पर ऐसी मान्यता है कि लक्ष्मण के किरदार करते हुए आने वाली मूछों से उनकी एक साल आयु कम हो जाती है.

डिस्क्लेमर

यहां बताई गई सारी जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित एवं विभिन्न स्रोतों से एकत्रित की गई है. Zee UPUK इसके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story