हिंदू धर्म में नवरात्रि का खास महत्व होता है. नवरात्रि हिंदुओं का एक प्रमुख पर्व है. इन नौ दिनों में मां दुर्गा (Maa Durga) की आराधना से भक्तों को माता का विशेष आशीर्वाद मिलता है.
इस साल शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 15 अक्तूबर 2023 से हो रही है. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है. दसवें दिन दशहरा का त्यौहार मनाया जाता है.
माता रानी को खुश करने के लिए कुछ लोग नौ दिनों तक व्रत रखते हैं. शास्त्रों में यह बताया गया है कि नवरात्रि में आपको मन में सच्चे भाव से वास्तु के ये उपाय करने चाहिए. आपका कोई काम सही नहीं हो रहा है तो ये टोटके (उपाय) बेहद असरदार साबित हो सकते हैं.
नवरात्रि में घर के मुख्य द्वार पर मां लक्ष्मी के चरण चिह्न लगाएं. ऐसा करने से धन की वृद्धि होती है.
नवरात्रि के दौरान ऑफिस और कार्यस्थल के मेन गेट पर एक बर्तन में जल भरकर इसे पूर्व या उत्तर दिशा में रखें. जल में लाल और पीले फूल डाल दें. ये उपाय करियर में सफलता दिलाएगा.
नवरात्रि के दिनों में ॐ का चिन्ह मुख्य द्वार पर पूर्व या उत्तर दिशा में लगा दें. इससे घर में सकारात्मकता का संचार होगा. घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाएगी.
नवरात्रि में पूजा स्थल में अखंड ज्योत जलाएं तो इसे दक्षिण-पूर्व दिशा की तरफ ही रखें. ऐसा करने से घर के सदस्यों की सेहत अच्छी रहती है.
वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि आप घी का दीपक देवी के सामने लगाते हैं तो उसको दाहिने हाथ पर और तिल के तेल का दीपक बाएं हाथ की तरफ लगाना चाहिए. अगर ऐसा करेंगे तो आपके घर बरकत होगी.
इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.