बर्बादी की वजह हैं ये 10 काम

Padma Shree Shubham
Apr 18, 2024

भूल

एक छोटी सी भूल सबकुछ तबाह कर सकती है. इस संबंध में श्री हित प्रेमानंद जी महाराज बहुत कुछ कहते हैं.

10 आदत

श्री हित प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार ऐसी 10 आदतों को व्यक्ति तुरंत त्याग दे जो उसकी दुर्गति की वजह बन सकती है.

बर्बाद

जीवन में धन, सुख, समृद्धि के लिए सारी उम्र व्यक्ति मेहनत को करता है पर उसकी एक छोटी सी गलती सबकुछ तबाह बर्बाद कर सकती है

दुर्गति

श्री हित प्रेमानंद जी महाराज ने कहा है कि व्यक्ति को उन 10 आदतों का तुरंत छोड़ देना चाहिए जो उसकी दुर्गति की वजह बन सकती है.

बुद्धि भ्रष्ट

जो व्यक्ति अपने मुख से अपनी प्रशंसा करे उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है. पुण्य भी नष्ट होते है. ऐसे में कतई ये काम न करें.

सुख

लालच, छल, कपट जो व्यक्ति करता है उसके जीवन में ज्यादा दिन तक सुख नहीं टिक पाता है. लालच व्यक्ति को नष्ट करता है और सुखों को छीन लेता है.

क्रोध विनाश का कारण

थोड़े अपमान में ही बहुत अधिक क्रोध करने वाले व्यक्ति का वहीं क्रोध विनाश का कारण बनता है. मन में द्वेष न लाएं.

पुण्य नष्ट

यदि कोई पशु, पक्षी, मनुष्य आपकी शरण में आता है तो उसकी जरूर रक्षा करें. नहीं तो आपके पुण्य नष्ट हो जाते हैं.

Disclaimer

यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story