इंफ्लूइंजा ( influenza)बलगम या लार से फैलता है. इसलिए इससे पीड़ित पार्टनर को किस( kiss) करने से बचना चाहिए.
यह एक तरह का वायरल इंफेक्शन है, इसमे मुंह के आसपास गहरे निशान पड़ जाते है.
सिफलिस एक ऐसी बीमारी है जो किस (Kiss) करने से फैलती है. इससे मुंह में छोटे-छोटे अल्सर हो जाते हैं.
किस (Kiss) करने से मैनिंजाइटिस बैक्टीरिया (Meningitis Bacteria) फैलता है. जिसके बाद गर्दन में जकड़न, बुखार और सिरदर्द होता है.
अगर आपके होठ फटे हैं. तो थोड़ा सब्र कर ले इससे फंगल इंफेक्शन हो सकता है.
पेरीओडोन्टल बीमारी एक ऐसी स्थिति है जिसमें मसूड़े की रेखा के नीचे मवाद बनने लगता है. समय के साथ यह सूजन को बढ़ाता है और बोन टिशू को प्रभावित करना शुरू कर देता है.
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य जानकारियों पर आधारित है. Zee upuk इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर ले लें.