इस गणेश उत्सव बप्पा को केवल लड्डू नहीं बल्कि अपनी राशि के अनुसार इन चीजों का भोग लगाएं.
वैवाहिक जीवन में परेशानी, संतान प्राप्ति में देरी, आर्थिक तंगी या जीवन की अन्य परेशानियों से बचने के लिए जातक को अपनी राशि अनुसार भोग लगाना चाहिए.
मेष और वृश्चिक राशि के जातक अपने राशि स्वामी का ध्यान करते हुए लड्डु का विशेष भोग लगाएं. इससे आपका सामर्थ्य और समृद्धि बढ़ेगी.
वृष और तुला राशि वालों को लड्डुओं के साथ पंचमेवा का भोग विशेष रूप से लगाना चाहिए. इससे धन ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
मिथुन एवं कन्या राशि वालो को गणेश जी को पान जरूर अर्पित करना चाहिए, इससे विद्या एवं बुद्धि की प्राप्ति होती है.
धनु एवं सिंह राशि के जातक भगवान गणेश को फलों का भोग जरूर लगाएं. जीवन में सुख, सुविधा और आनन्द की प्राप्ति होगी.
मकर और कुंभ राशि वाले गणपति को सूखे मेवों का भोग लगाएं. आर्थिक तरक्की के रास्ते खुलेंगे.
सिंह राशि वालों द्वारा केले का विशेष भोग लगने से गणेश जी प्रसन्न होते हैं और जीवन के सभी कष्ट हर लेते हैं.
कर्क राशि के जातक गजानन को खील एवं धान के लावा और बताशे का भोग लगाकर प्रसन्न करें. जीवन में उन्नति और सुख शांति मिलेगी.
यह जानकारी सनातन धर्म के तमाम ग्रंथों के आधार पर लिखी गई है. खबर की सत्यता की पुष्टि Zee News नहीं करता.