सिद्धू मूसेवाला से जुड़े कुछ विवाद, तो क्या ये थी मर्डर की वजह
पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की पंजाब में दिनदाहड़े गोली मार हत्या कर दी गई. पंजाब के मानसा में जवाहरके गांव के नजदीक दो अज्ञात हमलावरों ने मूसेवाला पर अंधाधुंध फायरिंग की. इस फारयरिंग में सिद्धू की मौत हो गई.
सिद्धू मूसेवाला का असली नाम शुभदीप सिंह सिद्धू था. जब उनके गाने हीट होने लगे तो उन्होंने अपना नाम सिद्धू मूसेवाला रख दिया.
सिद्धू मूसेवाला के गभरू ते केस जेहड़ा संजय दत्त से, डॉलरां वांगू नी, साड्डा चलदा है धक्का, हाई, ऑल्ड स्कूल जैसे कई गानों ने उनको असली पहचान दिलाई.
एक रिपोर्ट के मुताबिक अकाली दल के विक्की मिड्डूखेड़ा की मौत के बाद सिद्धू के मौत की प्लानिंग रची गई थी. विक्की के मर्डर के पीछे सिद्धू के मैनेजर का नाम सामने आया था और वो फिर देश छोड़कर ऑस्ट्रेलिया चला गया था. जब यह बात लॉरेंस गैंग को पता चली कि मूसेवाला का मैनेजर विक्की की मौत का कारण था तो उन्होंने सिंगर को टारगेट किया.
सिद्धू को संगीत से बहुत ख्याति मिली ये सभी जानते हैं. उनका संगीत उनके बारे में बहुत कुछ कहता है लेकिन वो कौन से उल्लेखनीय विवादों हैं जिन्होंने इस प्रसिद्ध गायक को घेर लिया था.
मई 2019 में उनपर हथियार कब्जा करने के आरोप लगे थे. एक ऑनलाइन प्रसारित वीडियो में सिद्धू मूस वाला को पंजाब शूटिंग रेंज में हथियार चलाते हुए दिखाया गया था. यह विवाद इसके बाद ही उठा. उन पर अवैध हथियार रखने के भी आरोप हैं.
सिद्धु मूस वाला का संगीत अक्सर स्पष्ट बोल और हिंसा के प्रदर्शन के कारण विवादों में रहा है. 'वार्निंग शॉट्स' और 'सो हाई' जैसे गानों को में दिखाई गई सामग्री के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था. जिसके बारे में लोगों का तर्क है कि यह आक्रामकता की संस्कृति को बढ़ावा देता है. उनके कई गानों पर विवाद हुआ था.
सिद्धू मूस वाला ने कभी-कभार ऐसे बयान दिए हैं जिससे विवाद खड़ा हो गया है. गलत बयान बाजी तो सिद्धू की पहचान बन गई थी.
साथी पंजाबी कलाकारों के साथ सिद्धू मूसेवाला के सार्वजनिक विवादों ने भी काफी विवाद पैदा किया है. सिद्धू का अक्सर पंजाबी कलाकारों के साथ झगड़ा हो जाता था.