वृंदावन वाले प्रेमानंद जी महाराज को मानने वाले और उनकी कही बातों को मानने वाले लाखों की संख्या में है.
प्रेमानंद जी महाराज के वीडियो आए जिन वायरल होते हैं जो युवाओं को भक्ति को आध्यात्मिकता को लेकर जागरुक करते हैं.
प्रेमानंद महाराज के साथ उनके शिष्य भी देखे जाते हैं. कई तो प्रोफेसर, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए भी उनके शिष्य हैं जो बड़ी नौकरी छोड़कर आध्यात्म की राह ले ली.
एक बाबा को प्रेमानंद जी महाराज के साथ अक्सर देखा जाता है. जिनका नाम नवल नागरी बाबा है जो पहले आर्मी में कार्यरत थे.
प्रेमानंद जी महाराज के प्रश्न उत्तर के समय नवल गिरी बाबा ही भक्तों के प्रश्न महाराज जी को पढ़कर सुनाते हैं.
पठानकोट के रहने वाले नवल नागरी बाबा ने 2008 से 2017 तक आर्मी में सेवाएं दीं. उनके पिताजी भी आर्मी में थे.
2016 में जब नवल नागरी बाबा वृंदावन आए तो प्रेमानंद जी महाराज के प्रवचन सुनकर आनंदित हो गए और लगातार 2-3 दिन महाराज जी के प्रवचन सुनते रहे.
नवल नागरी बाबा वृंदावन जब आए थे तो वो कारगिल में पोस्टेड थे और वहीं पर अपनी सेवाएं दे रहे थे.
लेकिन प्रेमानंद महाराज को जब उन्होंने सुना तो साधु धर्म अपनाने का उन्होंने निर्णय ले लिया. अब प्रेमानंद महाराज के साथ वो हमेशा रहते हैं और प्रिय शिष्य हैं.
यहां दी गई सभी जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं,वास्तुशास्त्र पर आधारित हैं. Zeeupuk इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.