यूरिन में बदबू

पेशाब का रंग हमारी सेहत का हाल बताता है. ठीक उसी प्रकार आपके यूरिन की गंध बताती है क्या चल रहा है बॉडी के अंदर. कई बार यह इतना ज्यादा होता है, कि इसे बर्दाश्त करना भी मुश्किल हो जाता है.

Preeti Chauhan
Sep 04, 2023

हो सकती हैं कई वजह

कभी सोचा है इसके पीछे क्या वजह हो सकती है. यदि आपके पेशाब से भी खराब गंध आती है, तो सावधान हो जाएं.

इसलिए आ सकती है बदबू

कई बार कुछ चीजों के खाने से भी पेशाब में गंदी बदबू आ सकती है. यूरिन में बदबू आना काफी आम होता है लेकिन अगर यूरिन में से बेहद असहनीय बदबू आने लगे तो यह कई बीमारियों की तरफ इशारा करता है.

यूरिन होता है येलो

एक स्वस्थ व्यक्ति का यूरिन येलो होता है. इसमें किसी तरह की बदबू नहीं आती है. अगर बदबू आए तो इसको किसी बीमारी से जोड़कर देखा जाता है.

फूड्स और पेय पदार्थों

हम आपको यहां पर कुछ फूड्स और पेय पदार्थों के बारे में बता रहे हैं जिनको खाने से आपके पेशाब में तेज बदबू आती है.

डायबिटीज का खतरा

पेशाब में महक आने का एक बड़ा कारण डायबिटीज भी हो सकता है. कई बार यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन, किडनी स्टोन, डायबिटीज के चलते भी यूरिन से बदबू आती है.

प्रेग्नेंसी में आती है गंध

गर्भावस्था में शरीर में हॉर्मोन्स काफी तेजी से बदलते हैं, जिसकी वजह से पेशाब में महक आ सकती है.

ज्यादा मसाले

अगर आप ज्यादा मसाले खाते हैं तो ये परेशानी हो सकती है. मसालों में तेज गंध वाले केमिकल होते हैं. जीरा,हल्दी, धनिया का ज्यादा सेवन करने से भी पेशाब में बदबू आती है.

मसालों की गंध

ये मसाले जब आपके शरीर में जाते हैं तो इनकी गंध बनी रहती है. खाना पचने के बाद भी इन मसालों की गंध हमारे यूरिन से आती है.

लहसुन प्याज का अधिक सेवन

प्याज और लहसुन में सल्फर होता है. जब ये आपकी बॉडी में टूटता है तो इसके कारण पेशाब में काफी तेज बदबू आती है. इन्हें ज्यादा मात्रा में खाने से बचें.

जरुरत से ज्यादा कॉफी

अगर आप बहुत ज्यादा कॉफी पीते हैं तो ऐसा हो सकता है. कॉफी में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जिनसे यूरिन में बदबू आती है. इसे पीने से आपको यूरिन ज्यादा आता है और डिहाइड्रेशन होता है.

यूरिन से आने वाली तेज बदबू को हल्के में नहीं लें और डॉक्टर से संपर्क करें. ये एक सामान्य जानकारी है.

VIEW ALL

Read Next Story