इसरो ने हाल ही में सूर्य के अध्य्यन करने के लिए आदित्य L1 लॉन्च किया है , जिससे हमें सूर्य से जुड़े कई रहस्य पता चलेंगे
सूर्ये ग्रह से जुड़े कई ऐसे बड़े रहस्य है जिन पर अभी भी पर्दा है , सूर्ये को लेकर हमारे मन में कई सवाल आते है.
कई बड़े सवाल है जैसे यदि सूर्ये न हो होता तो क्या होता ? सूर्ये और पृथ्वी की दुरी कितनी है आदि
असल में सूरज एक प्रकार का तारा है , ये सौरमंडल का सबसे बड़ा तारा कहलाता है, इसके अंदर 70 प्रतिशत हाइड्रोजन और 30 प्रतिशत हीलियम मौजूद है. सूर्ये इतना बड़ा हैं की धरती जैसे कई ग्रह उसमे समां सकते है.
पृथ्वी और सूर्य की दुरी तक़रीबन 15 करोड़ किलोमीटर है , ये सौरमंडल का सबसे विशाल पिंड है.
सूरज का व्यास 13 लाख 90 हजार किलोमीटर है , ये धरती से 109 गुना बड़ा है.
सूर्य का प्रकाश जब धरती पर आता है उसमे 8 मिनट 16.6 सेकंड का समय लग जाता है.
सूर्ये को आग का गोला भी कहा जाता है , 14,999,726 डिग्री तापमान है.