सांप की केंचुली कर सकती है आपका ये काम, जान लें इसके चौंकाने वाले फायदे

Rahul Mishra
Oct 15, 2023

हिंदू धर्म

हिंदू धर्म में सांपों की पूजा की जाती है. महादेव के गले हार कहा जाने वाला सांप नाग देवता के रूप के पूजा जाता है.

हकीकत

सपने में सांप को देखना या हकीकत में सांप के दर्शन होना कई खास मतलब बताए गए हैं.

सांप की केंचुली

सांप से जुड़े ये सपने जीवन से जुड़ी घटनाओं के संकेत देते हैं. इसी तरह सांप की केंचुली भी बहुत महत्‍वपूर्ण मानी गई है. तंत्र-मंत्र, टोटकों में तो सांप की केंचुली का उपयोग अचूक फल देता है.

ताकतवर सांप की केंचुली

घर में सांप की केंचुली रखना बहुत शुभ होता है. सांप की केंचुली को ज्‍योतिष और तंत्र-मंत्र में भी काफी इस्तेमाल किया जाता है.

ये भी होता है इस्तेमाल

तंत्र-मंत्र में सांप की केंचुली का इस्तेमाल करते हुए उसे सफेद रत्ती, एकाक्षी नरियल, दक्षिणवर्ती शंख, हाथ जोड़ी, सियार सिंही, बिल्ली की जेल, एक मुखी रुद्राक्ष, गोरोचन और नागकेसर की तरह ताकतवर माना गया है.

मां लक्ष्मी

सांप की केंचुली घर में रखने से मां लक्ष्‍मी की कृपा जमकर बरसती है. घर में केंचुली रखने से आपके पास धन रुकने लगता है.

बुरी नजर

प्रेत-बाधाओं और बुरी नजर से बचने के लिए भी सांप की केंचुली काबी लाभदायक होती है. यह आपको बुरी शक्तियों से बचाव करती है.

धन प्राप्ति

सांप की केंचुली को केले के वृक्ष पर बांधने से आपको धन की प्राप्ति होती है.

मनोकामना

सांप की केंचुली की माला बनाकर भगवन शिव को चढ़ाने से आपके महादेव खुश होते हैं और आपकी सभी मनोकामना पूरी होती है.

डिस्क्लेमर

सलाह सहित यह केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. Zeeupuk इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

VIEW ALL

Read Next Story