नशे से लेकर जिंदगी बचाने तक, जानिए सांप के जहर का क्या-क्या होता है

Zee News Desk
Nov 03, 2023

चर्चित यूट्यूबर और बिगबॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव पर नोएडा में रेव पार्टी कराने के साथ ही इसमें कोबरा जैसे सांपों का जहर सप्लाई करने में शामिल होने का आरोप लगा है.

सांपों की तस्करी और इसके जहर के नशा का यह कोई नया मामला नहीं है. पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं.

भारत में कई तरह के कोबरा सांप पाए जाते हैं, जो बेहद जहरीले होते हैं. इनके काटने से इंसान की मौत भी हो सकती है. इसी जहर को नशे के तौर पर भी इस्तेमाल किया जाता है.

सांपों के जहर को नशे के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए इसे प्रोसेस के जरिए उस लेवल तक लाया जाता है, जिससे इसे लेने वाले की मौत न हो. हालांकि ज्यादा डोज लेने पर मौत हो सकती है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में सांपों की तस्करी के मामलों में इजाफा हो रहा है. बताया जाता है कि इसकी कीमत बेहद ज्यादा होती है.

दवाईयों में भी होता है इस्तेमाल

इसके अलावा सांपों के जहर का इस्तेमाल दवाई बनाने में भी होता है. हालांकि इसके लिए काफी रिसर्च-मेहनत और पैसा लगता है.

बीपी और दिल की बीमारी में

सांप के जहर का इस्तेमाल ब्लड प्रेशर और दिल की बीमारियों संबंधी दवाईयों में किया जाता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक रैटल स्नैक के जहर में क्रोटोक्सिन होता है, जिसके जरिए कैंसर का इलाज संभव है. इसके ऊपर शोध जारी है.

इसके अलावा पिट वाइपर के जहर से बीपी के इलाज को लेकर भी रिसर्च जारी है.

VIEW ALL

Read Next Story