इतने फेमस हैं यहां के मटर-कुलचे कि Taxi Book करके दूर-दूर से खाने आते हैं लोग

Rahul Mishra
Oct 06, 2023

मटर कुलचा

मटर कुलचा खाने के बहुत से लोग दीवाने होते हैं.

शौक़ीन लोग

मटर कुलचा एक ऐसा खाना है, जो आसानी से मिल जाता है. हर जगह इसको बनाने का ततरिका भी अलग होता है.

दिल्ली के मशहूर

अगर आप भी देश की राजधानी दिल्ली में हैं और आपको भूख लगी है, तो हम आपको बताते हैं दिल्ली के वो फेमस स्टाल जहाँ आपको स्वादिष्ट छोले कुलचे परोसे जाएंगे.

चावड़ी बाजार

पुरानी दिल्ली स्थित चावड़ी बाजार में लोटन के मटर कुलचे जिस ने एक बार खा लिए. वो उसका स्वाद कभी भी नहीं भूलता.

करोब बाग

दिल्ली के करोल बाग में गणेश छोले कुलचे की जितनी तारीफ़ की जाए. उतनी ही कम है. यहां आपका 70 रुपए में पेट भर जाएगा.

नारायण विहार

नारायण विहार स्थित काशीराम के छोले कुलचे इतने मशहूर है कि यहां पर खाने वालों की आपस में ही धक्का-मुक्की हो जाती है.

नार्थ कैंपस

दिल्ली के नार्थ कैंपस स्थित प्याज और हरी चटनी के साथ परोसे गए छोले-कुलचे खाने का भी एक अलग ही आनंद है.

नोएडा

नोएडा के अट्टा स्थित स्पेशल छोले कुलचे के भी लोग अलग ही दीवाने है. इसको खाने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story