14 अक्टूबर को साल 2023 का आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है.
इस सूर्यग्रहण का प्रभाव भारत में नहीं दिखेगा.
14 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण लगभग 6 घंटे का होगा.
सूर्य की आकृति रिंग की तरह का होगी. इसलिए इस सूर्यग्रहण को रिंग ऑफ फायर कहा जा रहा है.
सूर्य ग्रहण के दिन यानी 14 अक्टूबर को पितृ पक्ष की अमावस्या भी है. अमावस्या की पूजा के बाद ही ग्रहण लगेगा.
सूर्य ग्रहण की शुरुआत 14 अक्टूबर की रात 8 बजकर 34 मिनट से शुरू होकर 2 बजकर 25 मिनट तक रहेगा.
सूर्य ग्रहण का प्रभाव अमेरिका, कनाडा, बारबाडोस, पेरू, क्यूबा, जमैका, हैती, ब्राजील, बहामास, एंटीगुआ, अर्जेटीना, मैक्सिको आदि जगहों पर दिखने को मिलेगा.
हिंदू धर्म शास्त्रों की मानें, तो किसी भी तरह के ग्रहण लगने से 12 घंटे पहले सूतक काल लग जाता है.
सूर्य ग्रहण के दौरान मंदिरों में पूजा पाठ करने पर मनाही होती है. इसके साथ ही ग्रहण काल में मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं.
यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UP/UK इसकी पुष्टि नहीं करता है.