उत्तराखंड में भी है एक श्रीनगर, कश्मीर वाले से कम खूबसूरत नहीं

Subodh Anand Gargya
Oct 12, 2024

पौड़ी गढ़वाल में है स्थित

श्रीनगर उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में है. श्रीनगर सबसे अधिक चर्चा में तब आया जब वह गढ़वाल की राजधानी बना.

अलकनंदा के किनारे है बसा

श्रीनगर अलकनंदा नदी के बाएं किनारे पर स्थित है.यह ऋषिकेश से 104 किमी दूर है. श्रीनगर कोटद्वार के रास्ते भी पहुंचा जा सकता है.

अजय पाल ने बनाया राजधानी

राजा अजय पाल ने 1506-1512 ई. के दौरान गढ़वाल साम्राज्य की स्थापना की और श्रीनगर को राजधानी बनाया.

गोरखाओं का शासन

इसके बाद गोरखाओं ने 1803 में गढ़वाल पर हमला कर दिया. उन्होंने जनवरी 1804 में गढ़वाल के राजा प्रद्युम्न शाह को हराया. श्रीनगर 1806 से 1815 ई. तक गोरखा शासन में रहा.

अंग्रेजों ने गोरखाओं को हराया

इसके बाद गोरखाओं को अंग्रेजों ने हराया और श्रीनगर ब्रिटिश गढ़वाल का हिस्सा बन गया.

पुराना श्रीनगर हो गया था नष्ट

आपको बता दें कि पुराना श्रीनगर शहर गोहना झील बांध के फटने से नष्ट हो गया था.

एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी है यहां

श्रीनगर में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय भी है जो कि एक सेंट्रल यूनिवर्सिटी है.

गढ़वाल का अहम बाजार

आज श्रीनगर एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और शैक्षिक केंद्र है. यह गढ़वाल का एक अहम बाजार है.

कई मंदिर और स्मारक हैं यहां

श्रीनगर में कई मंदिर और स्मारक हैं और सैलानियों के ठहरने और घूमने के लिए कई जगहें हैं.

VIEW ALL

Read Next Story