ताजनगरी आगरा को दो वंदे मेट्रो ट्रेन और एक वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने जा रही है. दिवाली से ठीक पहले आगरा के लोगों को सौगात मिल जाएगी. भारतीय रेलवे ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.
नई वंदे मेट्रो ट्रेन का संचालन आगरा से नई दिल्ली और आगरा से लखनऊ के बीच होगा.
जल्द ही इसका किराया, कोच की संख्या और समय सारिणी को घोषित कर दिया जाएगा.
आगरा मंडल से अभी चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन हो रहा है.
आगरा से नई दिल्ली के मध्य वंदे मेट्रो ट्रेन के संचालन की मांग की जा रही है.
आगरा-नई दिल्ली वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की अधिकतम गति 110 किमी प्रति घंटा होगी. ट्रेन में 1150 यात्री सफर कर सकेंगे.
अभी देश में एक ही वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का संचालन हो रहा है, यह ट्रेन गुजरात के अहमदाबाद से भुज तक चलती है.
माना जा सकता है कि रेलवे दिवाली तक लखनऊ-आगरा वंदे भारत मेट्रो ट्रेन की घोषणा कर सकता है.
वंदे भारत मेट्रो ट्रेन का ऐलान होने के बाद इसकी टाइमिंग और रूट को लेकर भी जानकारी सामने आ जाएगी.
अभी लखनऊ से आगरा के बीच इंटरसिटी ट्रेन का संचालन होता है. नई वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलने के बाद इंटरसिटी को बंद किया जा सकता है.