उत्तराखंड में है मिनी लंदन, मसूरी-शिमला से खूबसूरत हिल स्टेशन में जन्नत का नजारा

Pooja Singh
Oct 13, 2024

मिनी लंदन

लण्ढोर को भारत का लिटिल लंदन भी कहा जाता है. यहां आपको ब्रिटिश काल के कई पुराने बंगले और चर्च देखने को मिलेंगे.

कहां है ये?

लण्ढोर मसूरी से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन है.

भिमियाणी मंदिर

लण्ढोर में भिमियाणी मंदिर, यहां की मार्केट, शांति निकेतन देखने के साथ ही ट्रैक का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

कैसा होता है मौसम?

लण्ढोर जाने का सबसे अच्छा समय मार्च से जून और सितंबर से नवंबर के बीच होता है. इन महीनों में यहां का मौसम सुहावना रहता है.

कैसे जाएं यहां?

अगर आप दिल्ली से लण्ढोर के लिए बस या टैक्सी से जा सकते हैं. ये मसूरी से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर है. आप मसूरी से लोकल बस या टैक्सी से जा सकते हैं.

क्या खाएं?

अगर आप लण्ढोर जाना रहे हैं तो यहां कई अच्छे कैफे और रेस्तरां भी है. जहां आप लोकल खाने का स्वाद चख सकते हैं.

कहां ठहरें?

लण्ढोर में कई होटल, गेस्ट हाउस और होमस्टे हैं. आप अपनी बजट के मुताबिक, कोई भी जगह चुन सकते हैं.

घूमने की जगह

सैलानी लण्ढोर में घूमने के लिए कई जगहें हैं. यहां का प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है लाल टिब्बा. इसके साथ ही क्लॉक टावर भी देखने लायक है.

अद्भुत नजारा

यहां से सूर्योदय और सूर्यास्त के समय का नजारा देखने लायक है. ये मसूरी और लंढौर का सबसे ऊंचा शिखर है. जहां से आप पहाड़ों के अद्भुत नजारों को देख सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story