जहरीले पदार्थ बाहर करता है

चौलाई के साग को शरीर के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है. यह शरीर में पैदा होने वाली विषाक्तता को कम करता है.

Zee Media Bureau
Sep 24, 2023

आयुर्वेद ने भी माना लोहा

चौलाई यह एक ऐसा साग है जो खेती के अलावा बिना यहां-वहां भी उग जाता है. आयुर्वेद में इस साग को बेहद मान दिया गया है.

संक्रमण कम करता है

भारतीय लोक-रिवाजों में यह मान्यता है कि चौलाई के प्रयोग से सांप व कीड़े-मकौड़ों के ताप को कम किया जा सकता है.

दुनिया भर में लोकप्रिय

चौलाई के डंठल को मैक्सिकन कैंडी कहा जाता है. इसे दुनिया भर में खाया जाता है

मिठाई भी बनती है

शहद के साथ मिलाकर एलेग्रिया नामक एक पारंपरिक और बेहद स्वादिष्ट मिठाई भी बनाई जाती थी.

चौलाई के डंठल का आटा

इसका आटा बनाया जाता था, पीसकर मूर्तियां आदि बनाई जाती थीं

हल्के लाल रंग का होता है

चौलाई का एक डंठल हल्के लाल रंग का भी होता है, खाने में उसे भी खूब प्रयोग में लाया जाता है. प्राचीन समय में चौलाई के बीजों का भी बहुपयोग होता था.

चौलाई के डंठल की सब्जी

चौलाई की सब्जी का नियमित सेवन करने से वात, रक्त व त्वचा विकार दूर होते हैं.

चौलाई के डंठल से फायदे

इस सब्जी को डंठल समेत खाने से आपके पेट और कब्ज संबंधी किसी भी प्रकार के रोग में लाभ मिलता है .

पोषक तत्वों का खजाना

इसके डंठल में प्रोटीन, विटामिन ए और मिनरल की प्रचुर मात्रा होती है.

VIEW ALL

Read Next Story