सनी लियोनी का यूपी के इस शहर में लग्‍जरी रेस्‍टोरेंट, 200 रुपये में भरपेट खाना

Amitesh Pandey
Apr 27, 2024

Sunny Leone Noida Restaurant

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के चाहने वाले बहुत होंगे. लेकिन कम ही लोगों को पता है कि वह फ‍िल्‍मों से इतर एक रेस्‍टोरेंट भी चलाती हैं. जी हां, सनी लियोनी का यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक शानदार रेस्‍टोरेंट हैं. खास बात यह है कि यहां 200 रुपये से कम में भर पेट खाना मिल जाता है.

कहां हैं?

सनी लियोनी ने फ‍िल्‍मी दुनिया के बाद फूड इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया है. उन्‍होंने नोएडा सेक्टर-129 one 29 में एक रेस्टोरेंट खोला है.

रेस्‍टोरेंट का नाम?

सनी लियोनी के इस रेस्‍टोरेंट का नाम चिका लोका है. अपने इस रेस्‍टोरेंट की तस्‍वीरें भी वह सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

चिका लोका का मतलब

चिका लोका स्पेनिश भाषा का शब्द है. इसका हिंदी में अर्थ पागल लड़की होता है.

इनके साथ पाटर्नर

सनी लियोनी ने यह रेस्टोरेंट सिंगिंग बाउल्स हॉस्पिटैलिटी के डायरेक्टर साहिल बावेजा के साथ मिलकर खोला है.

स्‍पेशल डिश

दो फ्लोर में स्थित इस रेस्टोरेंट में लोगों को कई स्पेशल डिश मिल जाएंगी.

खाने के शौकीन

खाने के शौकीन सनी लियोनी के इस रेस्टोरेंट से बहुत कम पैसों में खाना खा सकते हैं.

200 रुपये से कम में ये फूड

सनी लियोनी के रेस्‍टोरेंट में Pulled chicken Samosa मात्र 195 रुपये में मिल जाएगा.

500 रुपये में

साथ ही Chicken Tikka Masala Waffles 495 रुपये में मिल जाएगा.

मेन्‍यू में क्‍या?

खास बात यह है कि इस रेस्‍टोरेंट की मेन्‍यू में खाने की सारी चीजें 1000 के अंदर ही है.

VIEW ALL

Read Next Story