बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी के चाहने वाले बहुत होंगे. लेकिन कम ही लोगों को पता है कि वह फिल्मों से इतर एक रेस्टोरेंट भी चलाती हैं. जी हां, सनी लियोनी का यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक शानदार रेस्टोरेंट हैं. खास बात यह है कि यहां 200 रुपये से कम में भर पेट खाना मिल जाता है.
सनी लियोनी ने फिल्मी दुनिया के बाद फूड इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया है. उन्होंने नोएडा सेक्टर-129 one 29 में एक रेस्टोरेंट खोला है.
सनी लियोनी के इस रेस्टोरेंट का नाम चिका लोका है. अपने इस रेस्टोरेंट की तस्वीरें भी वह सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.
चिका लोका स्पेनिश भाषा का शब्द है. इसका हिंदी में अर्थ पागल लड़की होता है.
सनी लियोनी ने यह रेस्टोरेंट सिंगिंग बाउल्स हॉस्पिटैलिटी के डायरेक्टर साहिल बावेजा के साथ मिलकर खोला है.
दो फ्लोर में स्थित इस रेस्टोरेंट में लोगों को कई स्पेशल डिश मिल जाएंगी.
खाने के शौकीन सनी लियोनी के इस रेस्टोरेंट से बहुत कम पैसों में खाना खा सकते हैं.
सनी लियोनी के रेस्टोरेंट में Pulled chicken Samosa मात्र 195 रुपये में मिल जाएगा.
साथ ही Chicken Tikka Masala Waffles 495 रुपये में मिल जाएगा.
खास बात यह है कि इस रेस्टोरेंट की मेन्यू में खाने की सारी चीजें 1000 के अंदर ही है.