सपने में हाथी दिखने का मिलता है ये शुभ संकेत

सुख-समृद्धि का संकेत

सपने में हाथी दिखाई देना संकेत देता है कि व्यक्ति को जल्द मान-सम्मान मिलने वाला है.

जल्दी तरक्की

सपने में खुद को हाथी पर सवार होते देखना व्यक्ति को जल्दी तरक्की मिलने का संकेत देता है.

ऐरावत हाथी

सपने में ऐरावत हाथी देखना बड़ी उपलब्धि मिलने का सूचक है, समाज में रुतबा बढ़ने और वैभव में वृद्धि का संकेत देता है.

हाथी-हथिनी का जोड़ा

सपने में हाथी-हथिनी का जोड़ा देखना दांपत्य जीवन में खुशियां आने का संकेत देता है.

भाग्यशाली संतान

धन लाभ गर्भवती स्त्री अगर सपने में हाथी देखे तो भाग्यशाली संतान के आगमन का संकेत मिलता है.

मस्त झूमते हुए हाथी

मस्त झूमते हुए हाथी को सपने में देखना जल्द ही सभी समस्याओं से छुटकारे का संकेत देता है.

हाथियों का झुंड

सपने में हाथियों का झुंड दिखाई देना एकाएक ही धन लाभ होने का संकेत देता है.

अकेले पड़ जाने का संकेत

सपने में खड़ा हाथी देखना कार्य में कोई बाधा आने और मुसीबत के वक्त अकेले पड़ जाने का संकेत देता है.

VIEW ALL

Read Next Story