उत्तर प्रदेश की सबसे ऊंची इमारत गौतबुद्ध नगर जिले के नोएडा शहर में है,
नोएडा के सेक्टर 94 में सुपरनोवा स्पाइरा है जोकि उत्तर प्रदेश की सबसे ऊंची इमारत है.
नोएडा की इस बिल्डिंग की ऊंचाई लगभग 300 मीटर है और इसमें कुल 80 फ्लोर बनाए गए हैं.
क्या आप जानते हैं कि लखनऊ की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है.
मौजूदा समय में जेपीएनआईसी कंवेंशन सेंटर लखनऊ की सबसे ऊंची इमारत है.
जेपीएनआईसी कंवेंशन सेंटर 90 मीटर यानी 295 फीट और 16 मंजिला ऊंची है.
120 मीटर व 30 मंजिल की शालीमार वन वर्ल्ड आइकॉनिक टॉवर का भी निर्माण हो रहा है,
शालीमार वन वर्ल्ड आइकॉनिक टॉवर बनने पर शहर की सबसे ऊंची इमारत होगी.
भारत की सबसे ऊंची इमारत मुंबई स्थित पैलेस रॉयल है जो 320 मीटर ऊंची है.
वहीं, भारत की दूसरी सबसे ऊंची इमारत कोई और नहीं नोएडा के सेक्टर 94 में सुपरनोवा स्पाइरा ही है.