यूपी की सबसे ऊंची इमारत कहां, कहलाती है भारत की बुर्ज खलीफा

Padma Shree Shubham
Nov 10, 2024

गौतबुद्ध नगर

उत्तर प्रदेश की सबसे ऊंची इमारत गौतबुद्ध नगर जिले के नोएडा शहर में है,

सुपरनोवा स्पाइरा

नोएडा के सेक्टर 94 में सुपरनोवा स्पाइरा है जोकि उत्तर प्रदेश की सबसे ऊंची इमारत है.

कितनी ऊंची है बिल्डिंग

नोएडा की इस बिल्डिंग की ऊंचाई लगभग 300 मीटर है और इसमें कुल 80 फ्लोर बनाए गए हैं.

लखनऊ की सबसे ऊंची इमारत

क्या आप जानते हैं कि लखनऊ की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है.

जेपीएनआईसी कंवेंशन सेंटर

मौजूदा समय में जेपीएनआईसी कंवेंशन सेंटर लखनऊ की सबसे ऊंची इमारत है.

90 मीटर यानी 295 फीट

जेपीएनआईसी कंवेंशन सेंटर 90 मीटर यानी 295 फीट और 16 मंजिला ऊंची है.

शालीमार वन वर्ल्ड आइकॉनिक टॉवर

120 मीटर व 30 मंजिल की शालीमार वन वर्ल्ड आइकॉनिक टॉवर का भी निर्माण हो रहा है,

सबसे ऊंची इमारत

शालीमार वन वर्ल्ड आइकॉनिक टॉवर बनने पर शहर की सबसे ऊंची इमारत होगी.

पैलेस रॉयल

भारत की सबसे ऊंची इमारत मुंबई स्थित पैलेस रॉयल है जो 320 मीटर ऊंची है.

भारत की दूसरी सबसे ऊंची इमारत

वहीं, भारत की दूसरी सबसे ऊंची इमारत कोई और नहीं नोएडा के सेक्टर 94 में सुपरनोवा स्पाइरा ही है.

VIEW ALL

Read Next Story