ऊनी कपड़ों को वाशिंग मशीन में कतई न धोंए, ड्रायर में भी न सुखाएं. ऐसा करने से कपड़े का शेप खराब हो सकता है.
ऊनी कपड़ों को रूम टेम्प्रेचर पर फर्श पर नीचे बिछाकर सुखाएं.
ऊनी कपड़ों को हैंगर या रस्सी पर टांगने से बचें हीं तो ये तनकर खराब हो सकते हैं. तेज धूप में भी ऊनी कपड़ों को न सुखाएं.
अगर ऊनी कपड़ों को प्रेस करना हो तो स्टीम प्रेस करें. स्वेटर से लेकर कार्डिगन या दूसरे ऊनी कपड़ों को उल्टा करके ही प्रेस करें.
सॉल्ट पेपर का इस्तेमाल ऊनी कपड़ों से धूल साफ करने के लिए कर सकते हैं.
किसी भी कपड़े पर दाग लगे तो उसे तुरंत पानी में डालें इससे दाग जल्द निकल जाएगा.
गरम कपड़ों को गरम पानी में भूलकर भी न भिगोएं.
कपड़ों को पहले कुछ देर के लिए सेंधा नमक में भिगोने से इनका कलर नहीं जाएगा.
ऊनी कपड़ों पर ब्लीच या अमोनिया का इस्तेमाल न करें.
हल्के भीगे कपड़ों को वार्डरोब में कभी न रखें इनसे बदबू फैल सकती है.