धोने से सुखाने तक ऊनी कपड़ों को साफ करने के ये हैं 10 टिप्स

Padma Shree Shubham
Nov 10, 2024

वाशिंग मशीन

ऊनी कपड़ों को वाशिंग मशीन में कतई न धोंए, ड्रायर में भी न सुखाएं. ऐसा करने से कपड़े का शेप खराब हो सकता है.

टेम्प्रेचर

ऊनी कपड़ों को रूम टेम्प्रेचर पर फर्श पर नीचे बिछाकर सुखाएं.

हैंगर या रस्सी

ऊनी कपड़ों को हैंगर या रस्सी पर टांगने से बचें हीं तो ये तनकर खराब हो सकते हैं. तेज धूप में भी ऊनी कपड़ों को न सुखाएं.

स्टीम प्रेस

अगर ऊनी कपड़ों को प्रेस करना हो तो स्टीम प्रेस करें. स्वेटर से लेकर कार्डिगन या दूसरे ऊनी कपड़ों को उल्टा करके ही प्रेस करें.

धूल साफ करने के लिए

सॉल्ट पेपर का इस्‍तेमाल ऊनी कपड़ों से धूल साफ करने के लिए कर सकते हैं.

दाग

किसी भी कपड़े पर दाग लगे तो उसे तुरंत पानी में डालें इससे दाग जल्द निकल जाएगा.

गरम पानी

गरम कपड़ों को गरम पानी में भूलकर भी न भिगोएं.

सेंधा नमक

कपड़ों को पहले कुछ देर के लिए सेंधा नमक में भिगोने से इनका कलर नहीं जाएगा.

ब्लीच या अमोनिया

ऊनी कपड़ों पर ब्लीच या अमोनिया का इस्तेमाल न करें.

हल्के भीगे

हल्के भीगे कपड़ों को वार्डरोब में कभी न रखें इनसे बदबू फैल सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story