देश में ब्रिटिश शासन के दौरान देश के कई बड़े शहरों में घंटाघर बनवाए गए. लेकिन क्या आप जानते हैं देश का सबसे ऊंचा घंटाघर उत्तर प्रदेश में है.
देश का सबसे ऊंचा घंटाघर लखनऊ में हुसैनाबाद का क्लॉक टावर है.
यह घंटाघर लखनऊ के गोमतीनगर के पास है और यहां एक गुलाब वाटिका भी है. किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज भी पास ही है.
लखनऊ के इस घंटाघर को नवाब नासिर-उद्दीन हैदर ने 1881 ई. में बनवाया था. इसकी कलाकारी अद्भुत है.
नवाब नासिर-उद्दीन हैदर ने ये क्लॉक टावर युनाइटेड प्रोविंस ऑफ अवध के पहले लेफ्टिनेंट गवर्नर सर जॉर्ज कूपर के स्वागत में बनवाया था.
यह टावर अंग्रेजी वास्तुकला का बहुत ही शानदार नमूना है. इसमें विक्टोरियन और गॉथिक स्थापत्य कला का मिश्रण है.
लखनऊ की पहचान और देश के सबसे ऊंचे क्लॉक टावर की ऊंचाई 67 मीटर यानी 221 फीट है.
गौथिक-विक्टोरियन स्टाइल के इस क्लॉक टावर की घड़ी के पुर्जे गनमेटल से बने हैं. इसमें एक 14 फीट का लंबा पेंडुलम है.
सन्1881 में जब इस क्लॉक टावर को बनाया गया था तो इसको बनाने की लागत 1.75 लाख रुपये आई थी.
लखनऊ के इस घंटाघर को लंदन के बिग बेन क्लॉक टावर की तर्ज पर बनाया गया था. लखनऊ आने वालों के लिये यह खास टूरिस्ट अट्रैक्शन है.
लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एआई के काल्पनिक चित्रण का Zee UP/UK हूबहू या समान होने का दावा और पुष्टि नहीं करता.