देश का सबसे ऊंचा घंटाघर है यहां, 145 साल बाद भी बेमिसाल

Pradeep Kumar Raghav
Sep 20, 2024

देश का सबसे ऊंचा घंटाघर कहां ?

देश में ब्रिटिश शासन के दौरान देश के कई बड़े शहरों में घंटाघर बनवाए गए. लेकिन क्या आप जानते हैं देश का सबसे ऊंचा घंटाघर उत्तर प्रदेश में है.

लखनऊ में सबसे ऊंचा घंटाघर

देश का सबसे ऊंचा घंटाघर लखनऊ में हुसैनाबाद का क्लॉक टावर है.

सबसे ऊंचे क्लॉक टावर की लोकेशन

यह घंटाघर लखनऊ के गोमतीनगर के पास है और यहां एक गुलाब वाटिका भी है. किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज भी पास ही है.

किसने बनवाया सबसे ऊंचा क्लॉक टावर

लखनऊ के इस घंटाघर को नवाब नासिर-उद्दीन हैदर ने 1881 ई. में बनवाया था. इसकी कलाकारी अद्भुत है.

क्यों बनाया गया सबसे ऊंचा क्लॉक टावर

नवाब नासिर-उद्दीन हैदर ने ये क्लॉक टावर युनाइटेड प्रोविंस ऑफ अवध के पहले लेफ्टिनेंट गवर्नर सर जॉर्ज कूपर के स्वागत में बनवाया था.

अंग्रेजी वास्तुकला का शानदार नमूना

यह टावर अंग्रेजी वास्तुकला का बहुत ही शानदार नमूना है. इसमें विक्टोरियन और गॉथिक स्थापत्य कला का मिश्रण है.

क्लॉक टावर कितना ऊंचा

लखनऊ की पहचान और देश के सबसे ऊंचे क्लॉक टावर की ऊंचाई 67 मीटर यानी 221 फीट है.

क्लॉक टावर की घड़ी के पुर्जे विशेष

गौथिक-विक्टोरियन स्टाइल के इस क्लॉक टावर की घड़ी के पुर्जे गनमेटल से बने हैं. इसमें एक 14 फीट का लंबा पेंडुलम है.

क्लॉक टावर की कितनी लागत

सन्1881 में जब इस क्लॉक टावर को बनाया गया था तो इसको बनाने की लागत 1.75 लाख रुपये आई थी.

लंदन के बिग बेन टावर की नकल

लखनऊ के इस घंटाघर को लंदन के बिग बेन क्लॉक टावर की तर्ज पर बनाया गया था. लखनऊ आने वालों के लिये यह खास टूरिस्ट अट्रैक्शन है.

Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है. एआई के काल्पनिक चित्रण का Zee UP/UK हूबहू या समान होने का दावा और पुष्टि नहीं करता.

VIEW ALL

Read Next Story