यूपी सरकार का धमाकेदार ऑफर, सर्दियों में घूमने के 14 सस्ते टूर पैकेज का ऐलान

Oct 07, 2024

प्रयाग दर्शन पैकेज

इस पैकेज के तहत डिजायर कार में प्रति व्यक्ति 2020 रुपए, इनोवा गाड़ी के लिए 1640 रुपए और अर्बनिया गाड़ी के लिए 1330 रुपए खर्च करने होंगे.

प्रयागराज से वाराणसी

इस पैकेज के तहत डिजायर कार में प्रति व्यक्ति 2560 रुपए, इनोवा गाड़ी के लिए 2030 रुपए और अर्बनिया गाड़ी के लिए 1220 रुपए खर्च करने होंगे.

प्रयागराज-विंध्याचल-वाराणसी

इस पैकेज के तहत डिजायर कार में प्रति व्यक्ति 5390 रुपए, इनोवा गाड़ी के लिए 4545 रुपए और अर्बनिया गाड़ी के लिए 3620 रुपए खर्च करने होंगे.

वृद्धजनों के लिए प्रयागराज-विंध्याचल-वाराणसी

इस पैकेज में बाकी अन्यों की तरह डिजायर कार और इनोवा गाड़ी की सुविधा नहीं है. लेकिन अर्बनिया गाड़ी के लिए 4345 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे.

प्रयागराज-विंध्याचल-वाराणसी-अयोध्या

इस पैकेज के तहत डिजायर कार में प्रति व्यक्ति 8480 रुपए, इनोवा गाड़ी के लिए 7205 रुपए और अर्बनिया गाड़ी के लिए 5800 रुपए खर्च करने होंगे.

प्रयागराज से अयोध्या

इस पैकेज में एक दिन के सफर के लिए डिजायर कार में प्रति व्यक्ति 2560 रुपए, इनोवा गाड़ी के लिए 2030 रुपए और अर्बनिया गाड़ी के लिए 1220 रुपए खर्च करने होंगे.

प्रयागराज से अयोध्या विशेष पैकेज

इस पैकेज में बाकी अन्यों की तरह डिजायर कार और इनोवा गाड़ी की सुविधा नहीं है. लेकिन अर्बनिया गाड़ी के लिए 4200 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे.

प्रयागराज से चित्रकूट

इस पैकेज में एक दिन के सफर के लिए डिजायर कार में प्रति व्यक्ति 2310 रुपए, इनोवा गाड़ी के लिए 1825 रुपए और अर्बनिया गाड़ी के लिए 1330 रुपए खर्च करने होंगे.

वृद्धजनों के लिए प्रयागराज से चित्रकूट

इस पैकेज में बाकी अन्यों की तरह डिजायर कार और इनोवा गाड़ी की सुविधा नहीं है. लेकिन अर्बनिया गाड़ी के लिए 4110 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे.

प्रयागराज से मैहर

इस पैकेज के तहत डिजायर कार में प्रति व्यक्ति 2945 रुपए, इनोवा गाड़ी के लिए 2310 रुपए और अर्बनिया गाड़ी के लिए 1895 रुपए खर्च करने होंगे.

प्रयागराज से बांधवगढ़

इस पैकेज में डिजायर कार और की सुविधा नहीं है. लेकिन इनोवा गाड़ी के लिए 7780 प्रति व्यक्ति, तो वहीं अर्बनिया गाड़ी के लिए 7373 रुपए खर्च करने होंगे.

प्रयागराज-पन्ना-खजुराहो

इस पैकेज में डिजायर कार और की सुविधा नहीं है. लेकिन इनोवा गाड़ी के लिए 9262 प्रति व्यक्ति, तो वहीं अर्बनिया गाड़ी के लिए 8435 रुपए खर्च करने होंगे.

महाकुंभ पैकेज

इस पैकेज के तहत श्रद्धालु अखाड़ा, नागा, साधु, अघोरी और कल्पवास का पैदल भ्रमण कर पाएंगे. इसके लिए कम से कम 5 लोगों का होना अनिवार्य है. जिसमें प्रति व्यक्ति 2000 रुपए का खर्चा आएगा.

योग, प्राणायाम और ध्यान

इस विशेष पैकेज में कम से कम 5 लोगों का समूह होना जरूरी है. जहां 4000 रुपये प्रति व्यक्ति का खर्चा आएगा.

VIEW ALL

Read Next Story